Tuesday, August 26, 2025
- Advertisement -

Kapil Sharma: गोलियों की गूंज में भी नहीं डगमगाया हौसला, कैप्स कैफे की टीम ने दिया ऑफिशियल बयान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के लिए बीता दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। कनाडा के टोरंटो शहर में हाल ही में लॉन्च किए गए उनके कैफे Kap’s Cafe पर गुरुवार तड़के एक अज्ञात हमलावर ने गोलियां चला दीं। इस दहशत भरी घटना से न केवल कैफे के कर्मचारी स्तब्ध रह गए, बल्कि दुनियाभर में फैले कपिल शर्मा के फैंस भी गहरी चिंता में आ गए हैं। कनाडा में हुए फायरिंग हमले के बाद कपिल शर्मा के Kap’s Cafe की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस बयान में कैफे की टीम ने न केवल अपने डर और सदमे का जिक्र किया, बल्कि उन्होंने साफ किया कि वो इस मुश्किल घड़ी में भी पीछे हटने वाले नहीं हैं।

इंस्टाग्राम हैंडल से एक मैसेज किया शेयर

‘कैप्स कैफे’ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक मैसेज शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘हमने इस कैफे को सिर्फ एक बिजनेस के रूप में नहीं, बल्कि लोगों के लिए एक सुकून भरा कोना बनाने के ख्वाब के साथ खोला था। जहां कॉफी हो, बातचीत हो और गर्मजोशी से भरा माहौल हो। लेकिन उस सपने को गोलियों की आवाज से चीर दिया गया। ये दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे को अब भी पचा नहीं पा रहे हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।’

कैफे की टीम ने दिया ऑफिशियल बयान

दरअसल, इस घटना के बाद फैंस और स्थानीय समुदाय की ओर से कैफे को सपोर्ट मिला है। कैफे की टीम ने आगे लिखा, ‘आपकी दुआओं, प्रार्थनाओं और संदेशों ने हमारे दिल को छू लिया है। हमें इस कैफे को बनाते समय जो भरोसा आप सभी ने दिखाया, वही आज हमें मजबूत बना रहा है।’ इस मैसेज में आगे टीम ने लिखा, ‘आइए हम सभी मिलकर इस तरह की हिंसा के खिलाफ एकजुट हों और कैप्स कैफे को फिर से एक खुशहाल और सुरक्षित जगह बनाएं।’

मामला क्या है?

कनाडा में स्थित कैप्स कैफे पर गुरुवार तड़के एक कार में बैठे शख्स ने नौ राउंड फायरिंग की। शुरुआती जांच में शक जताया जा रहा है कि ये हमला खालिस्तानी आतंकी संगठनों से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

कपिल शर्मा की ओर से नहीं आया सीधा बयान

अब तक कपिल शर्मा की ओर से इस हमले पर कोई सीधा बयान नहीं आया है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि वो बेहद शॉक्ड हैं और अपने स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुग्रीव पर राम कृपा

हनुमान जी श्री राम के पास पहुंचे। वार्तालाप के...

नहीं बनें मन के गुलाम

विचारों के सागर में मन कभी ऊपर उठता है,...

अंतिम संदेश

एक दिन महात्मा बुद्ध ने अपना अंतिम भोजन ग्रहण...

वोट चोरी न कहो इसको

भई, विपक्ष वालों की ये बात ठीक नहीं है।...

Saharanpur News: निर्माणाधीन रेलवे पुल के कार्य में तेज़ी लाने के लिए डीएम से मिले विधायक देवेंद्र निम

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: रामपुर मनिहारान क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे...
spot_imgspot_img