नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की तारीख अब सामने आ गई है। दरअसल, सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया यह शो 6 अक्टूबर से शुरू हुआ था। जिसकी अब फिनाले की डेट सामने आ गयी है। वहीं, करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल इस सीजन के टॉप खिलाड़ी माने जा रहे हैं।
टॉप 5 कंटेस्टेंट इस दिन
इस साल बिग बॉस 18 में टॉप 5 कंटेस्टेंट के बारे में फैंस ने बात की। बिग बॉस 18 के विनर को लेकर फैंस बाते कर रहे हैं। पहले कंटेस्टेंट के रूप से रजत दलाल हैं। दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना है। तीसरे नंबर पर ‘खतरों के खिलाड़ी’ के विनर करणवीर मेहरा है।
इस दिन होगा ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को होने वाला है। इस शो के ग्रैंड फिनाले को लेकर फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन हाल ही के एपिसोड में करणवीर मेहरा ने कहा कि बस पांच हफ्ते की बात और है, तो इस हिसाब से 19 जनवरी तक ही शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है।
बिग बॉस 18 में घर से बेघर होने की लिस्ट में गुणरत्न सदावर्ते, हेमा शर्मा, मुस्कान बामने, नायरा बनर्जी, शहजादा धामी, अरफीन खान, एलिस कौशिक और अदिति मिस्त्री का नाम शामिल है। अब तजिंदर बग्गा भी घर से बेघर हो चुके हैं।
बिग बॉस के घर में फिलहाल विवियन डीसेना, दिग्विजय राठी, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चाहत पांडे, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, श्रुतिका, चाहत पांडे, ईडन रोज, कशिश कपूर और यामिनी मौजूद हैं।