Saturday, January 4, 2025
- Advertisement -

दीपिका पादुकोण की ‘गहराइयां’ 

Senayvani 9

दीपिका पादुकोण स्टॉरर ‘गहराइयां’ को शकुन बत्र ने डायरेक्ट किया है। यह पहले बड़े पर्दे पर रिलीज होनी थी लेकिन इसे खरीदार न मिलने की वजह से अब इसे ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।  ‘गहराइयां’ में पहली बार दीपिका पादुकोण सिद्धांत चतुर्वेदी के अपोजिट नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि दीपिका ने इस फिल्म में सिद्धांत के साथ काफी बोल्ड सीन्स किए हैं। फिल्म में इंटीमेंट सीन्स की भरमार है। ‘गहराइयां’ में दीपिका ने एक फिटेनस ट्रेनर का किरदार निभाया है। अनन्या पांडे भी फिल्म की एक भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म मार्डन रिलेशनशिप पर बेस्ड बताई जा रही है। इसमें एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर पर फोकस रखा गया है। पहली बार 2019 में आई जोया अख्तर की ‘गली ब्वाय’ में सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने छोटे से किरदार में हर किसी को चौंकाया था। उसके बाद वह यशराज फिल्स की ‘बंटी और बबली 2’ के लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने बड़े शहर के एक ऐसे शिष्ट स्मार्ट कॉमनमैन का किरदार निभाया था, जो भेस बदलने में माहिर है और अपने इस हुनर के जरिये लोगों को बेवकूफ बनाता रहता है। सिद्धांत चतुर्वेदी काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे कि किसी फिल्म में हीरो बनकर आएं और जब वह ऐतिहासिक पल उनके जीवन में ‘बंटी और बबली 2’ के रूप में आया तो उनकी बदकिस्मती रही कि फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पांस नहीं मिल सका। ‘बंटी और बबली 2’ के न चलने की वजह सिद्धांत नहीं, बल्कि फिल्म का वह उलटफेर था जो अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की जगह सैफ अली खान और रानी मुखर्जी ने किया। सैफ की बेजान एक्टिंग ने आॅडियंस को उबाने और थकाने का काम किया था लेकिन बेचारे सिद्धांत खामखां बलि चढ़ गए। इसलिए सिद्धांत ने अपनी सारी उम्मीदें अब ‘गहराइयां’ पर टिका रखी हैं। इसके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों एक और फिल्म ‘युध्रा’ में व्यस्त हैं। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन की इस फिल्म से भी हर किसी को काफी उम्मीदें हैं। इसमें भी सिद्धांत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसे रवि उद्यवार डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें सिद्धांत के अपोजिट साउथ की सबसे ज्यादा बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस मलाविका मोहनन नजर आएंगी। इसके अलावा ‘फोन भूत’ में वह कैटरीना कैफ और ईशान खट््टर के साथ नजर आएंगे। दीपिका हाल ही में  अपने पति रणवीर सिंह के साथ कबीर खान की ‘83’ में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाया था। इसके साथ ही वो इस फिल्म की प्रोडयूसर भी थीं। इस वक्त दीपिका के पोर्टफोलियो में ‘गहराइयां’ के अलावा शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ जैसी फिल्म है। ‘द इंटर्न’ का रीमेक भी उनकी झोली में है। वह ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ कर रही हैं। शादी के बाद  जिस तरह से दीपिका ने अपनी ताजगी को बनाए रखा है, वह यकीनन कमाल है। आज वह शादी के पहले वाले दौर से भी ज्यादा बेहतर दौर से गुजर रही हैं। उनके पास बड़े मेकर्स की बड़ी स्टार कास्ट वाली अनेक फिल्में हैं।

janwani address 77

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kiara Advani: कियारा की टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट, इस वजह से बिगड़ी थी तबियत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Lohri 2025: अगर शादी के बाद आपकी भी है पहली लोहड़ी, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img