- नगर पंचायत और ग्राम पंचायत के बीच सीमा विवाद कारण
जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: कस्बा झिंझाना से मेरठ-करनाल हाईवे को जोड़ने वाली सड़क पर लगभग सौ मीटर की कच्ची सड़क का नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत के बीच सीमा विवाद के चलते निर्माण न होने का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। जर्जर कच्ची का आज तक निर्माण नहीं हो पाया है। जबकि इस सड़क पर तीन पब्लिक स्कूल एवं डिग्री कालेज के छात्र -छात्राओं के अलावा वाहनों का आवागमन दिनभर रहता है।
कस्बा झिंझाना को मेरठ-करनाल हाईवे से जोड़ने वाली सड़क की लम्बाई लगभग एक किलोमीटर है। जिसके बीच में लगभग सौ मीटर लम्बी कच्ची सड़क है जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व चेयरमैन सरफराज खान के कार्यकाल में इस सड़क का निर्माण आदर्श नगर योजना के अंतर्गत कराया गया था। जिसका उद्घाटन प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने किया था।
उस समय भी यह सौ मीटर का टुकड़ा कच्चा ही रह गया था। जिसका निर्माण आज तक नहीं कराया गया है। जबकि इस सड़क से उपाध्याय नयन सागर डिग्री कालेज, एसडीएस कांन्वेट स्कूल, लोरेंस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य वाहन चालकों का आवागमन होता है।
बरसात के मौसम में तो इस सड़क पर पानी भरने से आमजन की परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है।अगर इस सड़क को सीमा के अनुसार देखा जाए तो यह सड़क नगर पंचायत झिंझाना एवं ग्राम पंचायत जमालपुर के रकबे में आती है। लेकिन पूर्व में नगर पंचायत द्वारा बनाए जाने पर आज तक इस सड़क का सौ मीटर का हिस्सा जर्जर हालत में हैं।
पूर्व चेयरमैन सरफराज खान ने बताया कि आदर्श नगर योजना के अंतर्गत इस सड़क का निर्माण कराया गया था। जहां पर सड़क का निर्माण रुका हुआ है, वहां आबादी में यह चौड़ाई ज्यादा है और आगे चौड़ाई कम होने पर सभी ने दो-दो फुट अपनी जगह देकर सड़क चौडी करने की बात कही थी लेकिन कुछ लोगों ने बाद में मना कर दिया था। जिस पर विवाद के कारण यह बन नहीं पायी थी।
नगर पंचायत झिंझाना के अधिशासी अािकारी योगेन्द्र कुमार ने बताया यह सड़क जमालपुर रकबे में आती है। नगर पंचायत की सीमा मे नही आती है। दूसरी ओर, नगर पंचायत चेयरमैन नौशाद ठेकेदार ने बताया इस सड़क के निर्माण के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, जिसको जल्द ही सांसद निधि एवं अन्य योजना से कराया जाएगा।
ग्राम प्रधान जमालपुर बबलू कश्यप ने बताया इस सड़क के रकबे की जानकारी नहीं है। लेखपाल से बात की जाएगी अगर यह सड़क ग्राम पंचायत सीमा में आती है तो इसका निर्माण कराया जाएगा।