Sunday, May 4, 2025
- Advertisement -

रात में ही सर्किट हाउस पहुंचीं गवर्नर, दीक्षांत समारोह में करेंगीं शिरकत

  • दीक्षांत समारोह आज, सारी तैयारियां चाक-चौबंद
  • 34वें दीक्षांत समारोह में दिखेगी महिला शक्ति की झलक, 165 मेधावियों को दिए जाएंगे मेडल
  • सीसीएसयू में गर्वनर बांटेगी 228 और कृषि विवि में 353 स्वर्ण पदक
  • दीक्षांत समारोह का फेसबुक और यू-ट्यूब पर लाइव प्रसारण भी देख सकेंगे छात्र

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बुधवार देर रात को गवर्नर आनंदीबेन पटेल सर्किट हाउस में पहुंचीं। यहां पर एडीजी राजीव सब्बरवाल, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे., आईजी प्रवीण कुमार, डीएम दीपक मीणा, कृषि विवि के कुलपति प्रो. केके सिंह, सीसीएसयू की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने गवर्नर का बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान पूरा सरकारी अमला सिर के बल सर्किट हाउस में मौजूद रहा। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में ही हुआ। आज सुबह सीसीएसयू के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगीं।

09 11

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का 34वां दीक्षांत समारोह आज यानि 15 दिसंबर को आयोजित होने जा रहा है। जिसको लेकर विवि स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। विवि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने बताया कि विवि के दीक्षांत समारोह में 77 फीसदी से अधिक मेडल छात्राओं को मिलने वाले हैं, जो कि विवि के लिए गर्व की बात है। इससे साबित होता है कि बेटियां लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह इस वर्ष केवल एक चरण में ही आयोजित किया जाएगा। जबकि हर साल यह कार्यक्रम दो चरणों में होता था। पहले चरण में कुलपति द्वारा मेडल दिए जाते थे और दूसरे चरण में बाकी छात्रों को मेडल प्रदान किए जाते थे। मगर समय की बचत करते हुए इस वर्ष छात्रों को कार्यक्रम शुरु होने से पहले ही मेडल दे दिए जाएंगे। राज्यपाल के साथ केवल छात्रों का फोटो होगा।

11 12

दीक्षांत समारोह में 165 मेधावियों को 228 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इनमें से 27.27 प्रतिशत छात्र हैं, जबकि 72.73 प्रतिशत छात्राएं मेधावी सूची में शामिल हैं। वर्ष 2021 के शेष व 2022 के लिए कुल 45 छात्र व 120 छात्राओं को स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इनमें से प्रायोजित स्वर्ण पदक 59 प्रदान किए जाएंगे। इसमें भी 79.66 प्रतिशत छात्राएं हैं और 20.34 प्रतिशत छात्र हैं।

प्रायोजित स्वर्ण पदकों में 12 छात्रों व 47 छात्राओं को मिलेंगे। कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंच पर कुल 63 स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। इनमें 59 प्रायोजित स्वर्ण पदकों के अलावा एक-एक कुलाधिपति पदक व पूर्व राष्ट्रपति डा. शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक और दो चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार प्रदान करेंगी।

कुलपति ने लिया रिहर्सल का जायजा

विवि में मंगलवार को दीक्षांत समारोह को लेकर एनसीसी कैडेट्स का फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ। कैडेट्स ने राज्यपाल के स्वागत से लेकर उनके सामने की जाने वाली ड्रिल को प्रस्तुत किया। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने एनसीसी कैडेट्स का गार्ड आॅफ आनर देखने के बाद उनसे मुलाकात की।

12 12

गार्ड आॅफ आनर के दौरान सेना की पाइप बैंड ने स्वागत धुन दिए। इसके साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में मेधावियों को राज्यपाल के समक्ष प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए पदक व प्रमाण पत्र लेने की प्रक्रिया को समझाया गया। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने कमियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

उपाधियों में छात्राओं की संख्या दोगुनी

विवि की ओर से इस दीक्षांत समारोह के बाद कुल 1,31,193 उपाधियां भी भेजी की जाएंगी। इनमें भी छात्राओं की उपाधियां छात्रों की तुलना में दो तिहाई हैं। कुल उपाधियों में से 33.18 प्रतिशत यानी 43,53,4 उपाधियां छात्रों की हैं और 66.82 प्रतिशत यानी 87,659 उपाधियां छात्राओं की हैं। इसमें यूजी, पीजी, पीएचडी सभी उपाधियां शामिल हैं।

पहले एकल, फिर ग्रुप में जाएंगे मेधावी

मंच पर 63 पदकों के लिए चयनित मेधावी एक-एक कर जाएंगे। इसके अलावा अन्य मेधावियों को विभागवार नौ से 11 छात्रों के ग्रुपों में विभाजित किया गया है। अधिक संख्या वाले विभाग से दो से तीन ग्रुप रहेंगे और एक साथ मंच पर पहुंचेंगे। मेधावियों के अभिभावक भी दीक्षा समारोह में शामिल होंगे। यदि कोई मेधावी इस समय शहर में नहीं है तो उनके परिजन में से कोई एक राज्यपाल से पदक व प्रमाणपत्र ग्रहण कर सकता है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होगा महामहिम का कार्यक्रम

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार की रात सर्किट हाउस पहुंच गई जहां गार्ड आफ आनर दिया गया। महामहिम के पहुंचने पर कमिश्नर जे सेल्वा कुमारी और डीएम दीपक मीणा ने अगवानी की। इस मौके पर भारी सुरक्षा बल मौजूद था। महामहिम ने यहां पर रात्रि विश्राम किया।

एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि राज्यपाल के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि में होने वाले दीक्षांत समारोह के लिये पांच अपर पुलिस अधीक्षक, नौ पुलिस उपाधीक्षक, दो कंपनी पीएसी और पांच सौ पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं।

13 11

राज्यपाल के दौरे को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन के बजाय काफिला जहां से निकलेगा वहां पर थोड़ी देर के लिये ट्रैफिक रोका जाएगा। तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल का हस्तिनापुर में आंगनबाड़ी के कार्यक्रम में भाग लेने का भी कार्यक्रम है। इसको देखते हुए डीएम और एसएसपी ने हस्तिनापुर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था।

पांच छात्राएं और दो छात्र लेंगे मेडल

मोदीपुरम: सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में 16 दिसंबर को 15वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शामिल होगी। समारोह के मुख्य अतिथि पदम भूषण से सम्मानित डा. रामभदन सिंह होंगे। समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

समारोह में इस बार सात छात्र-छात्राओं को मेडल एवं 353 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां वितरित की जाएगी। इस बार खास बात यह है कि विवि के दीक्षांत समारोह में इस बार छात्राओं ने अपना परचम लहराया है। क्योंकि सात मेडल से अकेले पांच छात्राओं को ही मिलेगें। इसलिए कृषि के क्षेत्र में भी लड़कियों ने अपना परचम लहराया है। कृषि विवि के कुलपति प्रो. केके सिंह ने बताया कि विवि में इस बार दीक्षांत समारोह ऐतिहासिक होगा।

इस समारोह को विवि के गांधी भवन में कराया जाएगा। हॉल में सभी तैयारियों को पूर्ण कर दिया गया है। समारोह को इस बार ऐतिहासिक बनाने के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है। समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दो घंटे रहेगी। सुबह 11 बजे समारोह में राज्यपाल आएगी और दोपहर में एक बजे कार्यक्रम को समाप्त करने के बाद वापस चली जाएगी। समारोह की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है।

आज होगा रिहर्सल

दीक्षांत समारोह के लिए गुुरुवार को एकेडमिक काउंसिल के सदस्य विवि में दीक्षांत समारोह के लिए रिहर्सल करेंगे। बैंड के साथ राज्यपाल को कार्यक्रम में लाया जाएगा। रिहर्सल के लिए भी बैंड बुलाया गया है। समारोह के लिए सभी सदस्यों के गले में पटका रहेगा। विवि में रिहर्सल के लिए सभी को बुलाया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पगड़ी का अपमान बना किसान अस्मिता का सवाल

राकेश टिकैत के साथ अभद्रता पर फूटा आक्रोश ...

HouseFull 5: ‘हाउसफुल 5’ का पहला गाना ‘लाल परी’ रिलीज, हनी सिंह के बोल ने जीता फैंस का दिल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img