Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

Meerut News: मानक के अनुरूप हो डीजे की ऊंचाई, आपत्तिजनक गाने पर होगी कार्रवाई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ में तैयारियां शुरू हो गई है। कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा व तैयारियों को लेकर कमिश्नर व डीआईजी कलानिधि नैथानी ने आयुक्त सभागार में मंडल के सभी डीएम व एसएसपी के साथ मीटिंग की। आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि कांवड़ मार्गों व मंदिरों के आसपास साफ-सफाई, पथ प्रकाश, झाड़ियों की छंटाई, संवेदनशील स्थानों पर कैमरों की व्यवस्था, विद्युत सुरक्षा, सड़क मरम्मत तथा कांवड़ के दौरान सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर निगरानी रखने, बाइक एंबुलेन्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि डीजे कांवड़ में डीजे की ऊंचाई मानक के अनुरूप हो तथा डीजे में आपत्तिजनक गाने न बजाये जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को कम्युनिकेशन प्लान साझा करने तथा रूट डायवर्जन की जानकारी विभिन्न माध्यमों से आमजन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, उपाध्यक्ष मेडा संजय मीणा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, संयुक्त विकास आयुक्त बलराम अपर आयुक्त प्रमोद कुमार सहित अन्य जनपदों के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।

आठ मार्गों पर होता है कांवड़ियों का आगमन

डीएम डॉ. वीके सिंह ने बताया कि आठ मार्गों पर कांवड़ियों का आगमन होता है। जिसमें से पांच मार्ग महत्वपूर्ण है। उन्होंने बैरिकेडिंग, नहर पटरी की साफ-सफाई, शिविरों की संख्या, फूड सेफ्टी के लिए की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंदिरों के आसपास साफ-सफाई के निर्देश दिये। वेंडरों के चिन्हिकरण एवं वेंडर द्वारा सामान मनमाने रेट पर न बेचे जाने के निर्देश दिये गये हैं। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि कांवड़ यात्रा के अंतिम तीन दिन अधिक भीड़भाड़ वाले होते है। विद्युत विभाग से रोड क्रॉस करने वाले तारों की लोकेशन व ऊंचाई के संबंध में जानकारी मांगी है, ताकि आवश्यक कार्रवाई करते हुये दुर्घटना से बचा जा सके। आयुक्त ने निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस बल पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहे।

सोशल मीडिया सेल बनाया जाए

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मीटिंग में सभी अधिकारियों को सोशल मीडिया सैल बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान आयोजन एवं दुर्घटनाओं पर विशेष ध्यान रखा जाये, दुर्घटनाओं में सड़क दुर्घटना, विद्युत दुर्घटना, पशुओं से होने वाली दुर्घटना, डूबना, खाने से होने वाली दुर्घटना तथा आग से होने वाली दुर्घटनाएं प्रमुख है। उन्होंने संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिये। दुर्घटनाओ से बचाव के लिए जिन संसाधनों की आवश्यकता है, उन्हें सूचीबद्ध करते हुये ससमय खरीद लिया जाये।

खाद्य विभाग सख्त, खुले मसालों और तेल पर रहेगी रोक

अलौकिक आस्था उत्साह और नई उमंगो से सराबोर भगवान शिव के प्रिय सावन माह में निकलने वाली सबसे बड़ी और भव्य कांवड़ यात्रा शुरू होने में कुछ ही समय शेष हैं। जिसमें करोड़ों की संख्या में शिवभक्त हरिद्वार, गंगोत्री और गोमुख से गंगाजल लेकर शिवरात्रि पर महादेव को अर्पित कर प्रसन्न करेंगे तो वहीं जगह जगह कांवड़ियों की सेवा में शिविर लगाने वाले संचालक जो पूरी कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सेवा में तत्पर रहेंगे उन शिविर संचालकों के लिए खाद्य विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। कांवड़ यात्रा को सुलभ बनाने के लिए जगह जगह खाने के शिविर, खाने की दुकाने, विश्राम शिविर, चिकित्सा सुविधा, शौचालय की सुविधा सहित अन्य सुविधा कांवड़ियों को उपलब्ध कराई जाती है। जिसके मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में खाद्य विभाग भी कांवड़ियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों में जुट गया है। विभाग द्वारा मार्गों पर शुद्ध पेयजल, खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांच और वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि डीएम डॉ. वीके सिंह द्वारा सभी विभागों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। कांवड़ शिविर के लिए 15 पॉइंट की अंडरटेकिंग की गई है। जिनके लिए मुख्य कांवड़ मार्गों पर चार टीम गठित की गई है जो खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांच और वितरण व्यवस्था पर पैनी नजर रखेगी। शिविर में जाकर भी मसाले और खाद्य सामग्री की जांच की जाएगी। कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों के खाने में किसी भी तरह की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांवड़ मार्ग पर खाद्य विभाग द्वारा छोटे ढाबों और स्ट्रीट साइड वेंडरों को साफ सफाई बनाए रखने और अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। यह कदम श्रद्धालुओं को स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने और मनमानी कीमतों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लिया गया है। आदेश का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

बड़े शिविर संचालकों को देना होगा रसोइये का ब्योरा

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कांवड़ यात्रा की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए बड़े शिविर संचालकों से रसोइयां का पूरा ब्योरा मांगा गया है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित और शुद्ध भोजन देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। हर शिविर संचालक को रसोइयां का नाम और उसका पता विभाग जमा कराना होगा। इसके साथ ही शिविर की रसोइयों में साफ-सफाई रखने का दिशा निर्देश दिया गया है। किसी भी शिविर में बासी खाना नहीं परोसा जाएगा और खुले तेल व मसाले व अन्य खाद्य सामग्री इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध रहेगा साथ ही संचालकों को पैकेट वाले और बिना एक्सपायरी डेट के ही मसाले इस्तेमाल करने होंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img