- लगातार बढ़ रहा तापमान हो रही भीषण गर्मी
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: उमस कम ना होने के चलते गर्मी का असर तेज हो रहा है और तापमान भी बढ़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 20 अगस्त को हल्की बूंदाबांदी के साथ राहत मिल सकती है। गुरुवार का दिन भी गर्मी से भरा रहा दिल में बादल भी थे और आसमान की धूम भी परेशान कर रही थी और उमस से भी राहत नहीं मिल रही थी।
बदलते मौसम के साथ दिन और रात के तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अभी आने वाले समय में भी मौसम ऐसे ही बना रहेगा। गुरुवार को दिन के तापमान में फिर से बढ़ोतरी हुई है। जिस कारण से उमस ने गर्मी में लोगों को परेशान रखा। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
अधिकतम आर्द्रता 73 एवं न्यूनतम आर्द्रता 59 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि 20 अगस्त को मेरठ समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जिससे गर्मी थोड़ी राहत दे सकती है। अभी अच्छी बारिश न होने के चलते उसने गर्मी को बढ़ा रखा है।