जनवाणी संवाददाता
बीते मंगलवार रात्रि को गंगानगर थाना क्षेत्र में अब्दुल्लापुर निवासी प्रशांत पुत्र बिजेंदर कि कुछ अज्ञात के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है कि ऐसी आशंका जतायी जा रही है फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की पूरी बारीकी से जाँच में जुटी हुई है आस पास में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खँगाले जा रहे हैं पुलिस को कुछ पुख़्ता सबूत भी हासिल हो गए है जिसके आधार पर पुलिस अपनी जाँच कर रही है बुधवार को मृतक प्रशांत का शव पोस्टमार्टम हाउस से उनके घर अब्दुल्लापुर पहुँचा तो परिजनों में कोहराम मच गया वहीं क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया और कहा कि पुलिस प्रशासन मृतक परिवार के साथ खड़ा है हर संभव मदद करेगा अंतिम संस्कार से पूर्व क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा वही अंतिम संस्कार से मृतक प्रशांत कक्षा 10वीं का छात्र था जिसने अभी हाल ही में गंगानगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कक्षा 10वीं के पेपर दिए हैं
वही इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर हत्या की धारा में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया मौक़े पर मौजूद सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने परिजनों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर अंदर घटना का का ख़ुलासा कर दिया जाएगा फ़िलहाल गाँव में शांति का माहौल बना हुआ है