जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: सदस्य राज्य स्तरीय सलाहकार समिति तुषार दीप मकवाना ने जनपद का दौरा कर निरीक्षण भवन में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के सफल क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की तरक्की का रास्ता ग्रामों से होकर जाता हैै। ग्रामों का सर्वांगीण विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। जनपद में 50 प्रतिशत से अधिक अनुसुचित जाति वाले 269 ग्रामों को योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा चिन्हित किया गया है।