Monday, May 5, 2025
- Advertisement -

‘अक्षय कुमार’ की फिल्म “राम सेतु” की कहानी का प्लॉट हुआ लीक!

  • ‘अक्षय कुमार’ की आने वाली फिल्म ‘राम सेतु’ की कहानी होगी हुई लीक 

डिजिटल फीचर डेस्क |

बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु काफी चर्चाओं में है। हालाँकि उनकी पिछली कुछ फिल्मे ‘बच्चन पांडेय’ और फिर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने बॉक्स ऑफिस पर कोई कमल नहीं दिखाया। जबकि फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ के बाद ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से दर्शको को काफी उमीदे थे। तो वहीँ अब उनकी आने वाली फिल्म “राम सेतु” का प्लॉट भी लीक हो गया है। जिस वजह से अंदाज़ा लगाया जा रहा है की अक्षय कुमार फिल्म में एस्ट्रोलॉगिएस्ट का रोले निभाते दिखेंगे।

बताया कि ‘राम सेतु’ भारतीय संस्कृति की प्राचीन पौराणिक कलाकृतियों की खोज पर केंद्रित है, जो रामायण और महाभारत के दिनों की है और शायद उससे भी पहले। जाहिर है, यह देश की जड़ों और आस्था और आध्यात्मिक मान्यताओं का उत्सव है, अक्षय कुमार फिल्म में कलाकृतियों का पता लगाने के वाले एक कैरेक्टर को प्ले कर रहे हैं और वो देश की महिमा को दुनिया में बताते हैं।

20 5

फिल्म में ‘अक्षय कुमा’र के साथ ‘नुसरत भरूचा’ और ‘जैकलीन फर्नांडिस’ भी लीड रोल में नजर आएंगी।

अक्षय कुमार की प्रोजेक्ट लिस्ट में एक के बाद एक फिल्मे लाइन में है।  अक्षय के इस लुक साफ़ जाहिर हो गया है की उनका रोले एक एस्ट्रोलॉजिस्ट का हो सकता है। लेकिन अब इस पर पुख्ता जानकारी मिल गई है अक्षय कुमार देश के गौरव को फिल्म में दिखाते हुए नजर आएंगे।

 

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mango Ice Cream Recipe: अब बाजार जैसा स्वाद घर पर! जानें मैंगो आइसक्रीम बनाने की आसान विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका ने बनाई गुप्त रणनीति, ​जानिए क्या है असीम मुनीर की योजना?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: नगर में गैर समुदाय के युवकों ने की गुंडागर्दी, रिपोर्ट दर्ज

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: देर रात नगर धनौरा के फाटक...
spot_imgspot_img