Tuesday, August 26, 2025
- Advertisement -

जानिए, ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ में देव के रोल में कौन आयेगा नजर?

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: ब्रह्मास्त्र फिल्म के मेकर्स ने दूसरे पार्ट के लिए साउथ सुपरस्टार यश को लेने का फैसला लिया है। साउथ सुपरस्टार यश इस फिल्म के लिए हां करते हैं तो ये उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। हालांकि अभी तक यश ने इस ऑफर के लिए हामी नहीं भरी है। ब्रह्मास्त्र 2 में उन्हें देखना लोगों के एक सरप्राइज पैकेज जैसा रहेगा।

ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा ने रिलीज के साथ ही धूम मचा दी थी। फिल्म के पहले पार्ट ने लोगों के मन में सवाल पैदा कर दिए हैं। फिल्म में अमृता की मिली झलक से फैंस ने कैरेक्टर निभाने वाली एक्ट्रेस का पता लगाने में देर नहीं की, लेकिन देव को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

‘ब्रह्मास्त्र’ देख चुके लोगों को ये साफ है कि ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में रणबीर कपूर के किरदार शिवा की सीधी टक्कर देव से होने वाली है। देव फिल्म का अहम किरदार है। यही वजह है कि मेकर्स इसके लिए बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक अपनी नजर दौड़ा रहे हैं। देव के किरदार के लिए अब तक ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, शाहरुख खान जैसे कई सेलेब्स का नाम सामने आ चुका है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इन अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया है।

कुछ दिन पहले अयान मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में देव के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘अगर सच कहूं तो लंबे समय से हम देव के कैरेक्टर के चेहरे के खुलासे के साथ ही फिल्म को खत्म करने वाले थे, लेकिन बहुत सोच विचार और ऑडियंस के मन में कुछ क्यूरियोसिटी पैदा करने की इच्छा के साथ हमने फिल्म को वहीं खत्म कर दिया।’

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुग्रीव पर राम कृपा

हनुमान जी श्री राम के पास पहुंचे। वार्तालाप के...

नहीं बनें मन के गुलाम

विचारों के सागर में मन कभी ऊपर उठता है,...

अंतिम संदेश

एक दिन महात्मा बुद्ध ने अपना अंतिम भोजन ग्रहण...

वोट चोरी न कहो इसको

भई, विपक्ष वालों की ये बात ठीक नहीं है।...

Saharanpur News: निर्माणाधीन रेलवे पुल के कार्य में तेज़ी लाने के लिए डीएम से मिले विधायक देवेंद्र निम

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: रामपुर मनिहारान क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे...
spot_imgspot_img