जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने कहा, ”पहले बीजेपी सरकार खुद को ‘चाल, चरित्र और चेहरा’ से पहचानते थे।
लेकिन अब वे नफरत, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई से पहचाने जाते हैं। किसानों की मदद के बिना और कृषि क्षेत्र में सुधार के बिना एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था कैसे संभव है?
#WATCH | Lucknow: In Uttar Pradesh Assembly, Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav says, "Earlier they (BJP Govt) used to recognise themselves with 'chaal, charitra aur chehra', but now they are known by hatred, corruption, unemployment and inflation…How is a one trillion… pic.twitter.com/eJK9HRH5vs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 11, 2023