Saturday, August 23, 2025
- Advertisement -

खनन माफियाओं की रसूखदारी के आगे सिस्टम हुआ फेल

  • जनता के लिए मुसीबत बना अवैध खनन
  • सड़क क्षतिग्रस्त होने पर नगर पंचायत खफा

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: शासन के आदेश भले ही कुछ भी हो, लेकिन राज माफियाओं का ही चल रहा है। वर्चस्व की जंग लड़ने को तैयार रसूखदार खनन माफियों के आगे सिस्टम फेल नजर आ रहा है। खनन में लगे भारी वाहनों से नगर पंचायत की सड़क और पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। नगर पंचायत अवैध खनन के खिलाफ लामबंद होने लगी है।
सरकार की पाबंदी के बावजूद अवैध खनन का मकड़जाल पूरे जिले में चल रहा है।

खनन माफिया की रसूखदारी के चलते विभागीय अफसर कठपुतली बनकर रह गए हैं। इस अवैध धंधे में माफियाओं के साथ जनप्रतिनिधियों के दाएं-बाएं रहने वाले कुछ छुटभैया नेता भी सेटिंग के खेल के सहारे धन अर्जित करने में सक्रिय है। इलाके में खनन माफिया का कुनबा बढ़ता जा रहा है। खनन को लेकर माफिया में काफी दिनों से तनातनी चल रही है। एक-दूसरे की शिकवा शिकायत निरंतर चल रही है।

धंधे की प्रतिस्पर्धा में बढ़ते तनाव के मद्देनजर शांतिभंग की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों वर्चस्व की जंग पर विराम लगाने के लिए कस्बे में माफियाओं की एक पंचायत भी हुई, लेकिन पंचायत का नतीजा शून्य ही रहा। प्रतिस्पर्धा के कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि अवैध खनन को लेकर माफियों के बीच खून खराबा हो सकता है। वहीं, दूसरी ओर अवैध खनन कस्बेवासियों के लिए भी मुसीबत बन रहा है। खनन में लगे भारी वाहनों से नगर पंचायत की सड़के बदहाल होने लगी है।

पुराने बस स्टैंड के समीप गैस एजेंसी के आॅफिस के सामने मिट्टी के डंपर से इंटरलॉकिंग सड़क व पेयजल पाइप लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ईओ सचिन पंवार ने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत दे चुके हैं। खनन माफिया अपने असर रसूख तथा धन बल से कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं। अरसे से इलाके में अवैध खनन चल रहा है, लेकिन खनन विभाग इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। थाना प्रभारी धीरेंद्र उपाध्याय का कहना है कि किसी भी सूरत में खनन नहीं होने दिया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Share Market: छह दिन की रैली पर ब्रेक, शुरुआती कारोबार में टूटा शेयर बाजार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

मक्का में एनपीके यूरिया खाद का संतुलित प्रयोग करें

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है...

जैविक खेती है कई समस्याओं का समाधान

ऋषभ मिश्रा दुनियाभर में बढ़ते पर्यावरण संकट को कम करने...
spot_imgspot_img