Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutतापमान गिरा, गर्मी नहीं हुई कम

तापमान गिरा, गर्मी नहीं हुई कम

- Advertisement -
  • अभी ऐसे ही बना रहेगा मौसम, 16 से मिल सकती है कुछ राहत
  • मौसम में चल रही उतार-चढ़ाव की स्थिति
  • एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक लेवल पर

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: गर्मी के बीच 16 जून से थोड़ी राहत मिल सकती है। राहत के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मंगलवार को भी मौसम गर्म बना रहा। गर्मी के बीच राहत नहीं मिल रही है। उमस के चलते हाहाकार मचा हुआ है। वेस्ट यूपी में गर्मी के बीच मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं।

सुबह से ही गर्म मौसम के बीच दिन का तापमान गिर गया। तापमान में गिरावट के साथ मौसम बदला आसमान पर बादल छाए तो लगा कि बारिश होगी, लेकिन बदरा बिन बारिश के ही निकल गए। अभी तक कोई भी मजबूत सिस्टम नहीं बना हुआ है। जिस कारण से बारिश हो जाए।

13 13

मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 49 व न्यूनतम 41 प्रतिशत दर्ज की गई। एक दिन पहले की अपेक्षा दिन के तापमान में पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष का कहना है कि लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते मौसम बदला हुआ है।

गर्मी अभी कम नहीं है। बुधवार को मौसम साफ होगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। जिस कारण से गर्मी का असर बना रहेगा। बारिश का एक सिस्टम बन रहा है, जिससे 16 जून से लेकर 18 जून तक मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर आंधी भी चलने के आसार है।

वहीं, मंगलवार को भी मेरठ शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 320 रिकॉर्ड किया गया। जो एनसीआर में सबसे ज्यादा था। यहां पर हवा की स्थिति बेहद खराब होने के कारण शहरवासी परेशान है। लोगों को प्रदूषण से भी कोई राहत नहीं मिल रही है।

बिजली: इमरजेंसी रोस्टिंग की नौबत

गर्मी के तल्ख तेवरों के बीच बिजली की आंख मिचौली जारी है। लगातार बढ़ते तापमान व उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इस बीच रही सही कसर बिजली ने पूरी कर दी। हालांकि मंगलवार को सूरज के तेवर कुछ ढीले जरूर रहे, लेकिन उमस ने लोगों का दम निकाल कर रख दिया। उधर, तेज गर्मी व उमस के कारण बिजली का लोड लगातार बढ़ रहा है जिस कारण बिजली विभाग को कई जगहों पर इमरजेंसी रोस्टिंग तक करनी पड़ रही है।

14 12

पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों में बिजली कटौती का बुरा हाल है। इस सभी जिलों में अब लोड भी बढ़कर 11000 मेगावॉट के आसपास पहुंच गया है। मेरठ शहर में चौबीसों घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के आदेश हैं, बावजूद इसके यहां पर भी कई कई घंटों की कटौती हो रही है। शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में तो कटौती ने रुलाकर रख दिया है। किसान अपनी फसलों की सिंचाई तक सही ढंग से नहीं कर पा रहा है।

मंगलवार को शहर के समर गार्डन इलाके के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि बिजली आपूर्ति ढर्रे पर नहीं आई तो वो सड़कों उतर कर विभाग के खिलाफ आन्दोलन करने पर बाध्य होंगे। यहां के लोगों ने आरोप लगया कि यहां 24 में से 12 घंटे ही बिजली आती है। उधर, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि तेज गर्मी के कारण लोग एसी का जमकर प्रयोग कर रहे हैं जिस कारण लोड में बढ़ोतरी हो रही है।

कई इलाकों में तेज गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर भी तप रहे हैं जिसके चलते कई ट्रांसफार्मरों में फॉल्ट के चलते भी बिजली गुल हो रही है। उधर, मंगलवार को हालांकि सूरज के तेवरों में कुछ नरमी रही और शाम के समय आसमान में बादल छाने व ठंडी हवाएं चलने से कुछ राहत रही। लोग भी बादल छाते ही आसमान पर टकटकी लगाए देखते रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments