Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

बम-बम भोले के जयकारों से गूंजने लगी पटरी

  • राजस्थान के कांवड़ियों के जत्थे गुजरने हुए शुरू, गंगनहर कांवड़ पटरी की मरम्मत का कार्य जारी

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर माहौल भक्तिमय होने लगा है। पटरी से दूसरे राज्यों के कांवड़िए गुजरने शुरू हो गए हैं। जिनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को भी कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी से राजस्थान के कांवड़ियों के कई जत्थे गुजरे। वहीं पटरी पर सेवा शिविर पर सजने लगे हैं। कांवड़िये भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ते नजर आए। इससे पटरी पर माहौल भक्तिमय हो रहा।

कांवड़ यात्रा अपने रस में आने लगी है। समय के साथ-साथ कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर भोलों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले एक सप्ताह से पटरी पर इक्का-दुक्का कांवड़िए गुजर रहे थे। शनिवार को कांवड़ियों की संख्या में इजाफा हुआ। सुबह के समय राजस्थान के अलवर जिले के निवासी भारी संख्या में कांवड़िए पटरी से गुजरे। कांवड़िए बम-बम भोले के जायकारे लगाते हुए चल रहे थे।

25 11

भीषण गर्मी के चलते पटरी पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ने में देर हो रही है। इस कारण कांवड़िये दिन में सेवा शिविरों में आराम करने को रुक रहे हैं। शनिवार को भी गर्मी तेज धूप निकलने के कारण उमस वाली गर्मी रही। गर्मी के चलते भोलों ने दिन में शिविर में आराम किया।

जत्थे में शामिल कांवड़िया कैलाश, मनोहर शर्मा, स्वामी सैन आदि ने बताया कि वह 12 जुलाई को कांवड़ लेकर चले थे। वह पिछले छह वर्षों से कांवड़ ला रहे हैं। वहीं पटरी पर अधिकारियों ने भी व्यवस्था बनानी शुरू कर दी है। गंगनहर पुलों पर पुलिस पिकैट तैनात कर दी गई है। इसके अलावा सेवादारों ने भी पटरी किनारे सेवा शिविर लगाने शुरू कर दिए हैं।

पटरी की मरम्मत का कार्य जारी

कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। अधिकांश तैयारी हो चुकी हैं। छुटपुट तैयारी बाकी है। जिसमें कुछ स्थानों पर पटरी की मरम्मत का कार्य भी शामिल है। शनिवार को दिनभर पटरी की मरम्मत का कार्य जारी रहा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img