Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ का आगामी एपिसोड हाई वोल्टेड ड्रामा से होने वाला है भरपूर, अविनाश और रजत के बीच हुई हाथापाई

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।सलमान खान का रियेलिटी शो बिग बॉस दर्शकों का खुब मनोरंजन कर रहा है। बिग बॉस हमेंशा किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बना रहा है। ‘बिग बॉस 18’ का आगामी एपिसोड हाई वोल्टेड ड्रामा से भरपूर होने जा रहा है। अब हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ का नया प्रोमो प्रशंसकों का खास ध्यान आकर्षित कर रहा है। क्लिप देखकर साफ हो रहा है कि प्रतियोगी रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बीच तनाव बढ़ गया है जिससे शो में घरेलू हिंसा देखने को मिलेगी।

रजत ने कहा, इस घर में कोई लड़की को दुखी नहीं करेगा

प्रोमो में नजर आ रहा है कि अविनाश और रजत के बीच पहले जुबानी जंग छिड़ती है। उसके बाद यह देखते ही देखते शारीरिक रूप ले लेती है। प्रोमो में दिखाया गया है कि अविनाश पांडे से बहस के बाद चाहत पांडे रोते हुए घर वालों को स्थिति समझाती हैं। रजत, चाहत की परेशानी से स्पष्ट रूप से प्रभावित होकर, उसका बचाव करने के लिए आगे आते हैं और दृढ़ता से कहते हैं, ‘इस घर में कोई लड़की को दुखी नहीं करेगा।’

रजत-अविनाश की भिड़ंत होगी एक नया मसाला

इस पर रजत और अविनाश के बीच बहस बढ़ती है और तेजी से शारीरिक हिंसा में तब्दील हो जाती है। क्लिप में, हिंसा भड़कने से पहले दोनों के बीच जबर्दस्त जुबानी जंग देखने को मिलती है। इससे यह साफ हो रहा है कि ‘बिग बॉस 18’ में समीकरण किसी भी वक्त बदल सकता है। बिग बॉस का यह सीजन पहले ही कई यादगार पल दे चुका है और रजत-अविनाश की भिड़ंत एक नया मसाला होने वाला है। प्रत्येक गुजरते एपिसोड के साथ, वफादारी का परीक्षण किया जा रहा है, और प्रतियोगी अपने असली रंग प्रकट कर रहे हैं। ‘बिग बॉस 18’ को आप सोमवार से शुक्रवार तक रात 10 बजे और शनिवार-रविवार को रात 9.30 बजे कलर्स और जियो सिनेमा प्रीमियम पर देख सकते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img