Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

आईटीआई में प्रवेश को लेकर छात्रों में नहीं अभी उत्साह

  • पहले राउंड में अभी तक दो प्रतिशत भी नहीं हुए प्रवेश
  • प्राइवेट आईटीआई का भी बुरा हाल, डेढ़ फीसदी सीट भी नहीं भरी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जुलाई का महीना समाप्त हो चुका है। एक तरफ जहां सीसीएसयू व उससे जुड़े कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया समाप्ति की ओर बढ़ रही है वहीं सरकारी और गैर सरकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश लेने के लिये छात्रों का रुझान उत्साहजनक नहीं दिख रहा है। आईटीआई में प्रवेश का पहला चरण तीन अगस्त तक चलेगा, लेकिन अभी तक के रुझान साबित कर रहे हैं कि छात्र उम्मीद के मुताबिक काफी कम आ रहे हैं।

इस वक्त जनपद में छह राजकीय आईटीआई है। इनमें साकेत आईटीआई में 1252 सीट, बच्चा पार्क आईटीआई में 244 सीट, सरधना आईटीआई में 396 सीट, हस्तिनापुर आईटीआई में 396 सीट, खरखौदा आईटीआई में 272 सीट और साकेत स्थित गर्ल्स आईटीआई में 192 सीट हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार छह सरकारी आईटीआई में 2752 सीट हैं और अभी तक सिर्फ 60 सीटें ही भर पाई हैं।

 

30 15

अगर आंकड़े पर नजर डालें तो अभी इन केंद्रों में दो फीसदी भी एडमीशन नहीं हो पाए हैं। वहीं देखा जाए तो जनपद में 32 प्राइवेट आईटीआई हैं। इनमें 7516 सीटें हैं। अभी इन केंद्रों में 250 सीटें ही भर पाई हैं। साकेत स्थित नोडल आईटीआई में इस वक्त 28 ट्रेड कोर्स चल रहे हैं। जबकि अन्य सरकारी आईटीआई में 40 ट्रेडों की पढ़ाई हो रही है। दरअसल हाईटेक दुनिया में छात्रों की पहली पसंद बीटेक, बीबीए, बीसीए और एमबीबीएस है।

आईटीआई साकेत प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल के अनुसार महिला आईटीआई में संचालित कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, ड्राफ्टसमैन सिविल, इनफोर्मेशन टेक्नोलोजी, टेक्नीशियन पावर इलेक्ट्रोनिक्स सिस्टम (डीएसटी) कॉस्मेटोलोजी, कॉस्मेटोलोजी (डीएसटी) में छात्राएं एडमिशन के लिए आवेदन कर सकती है। उन्होंने बताया कि जो भी छात्राएं इसके लिए प्रवेश लेंगी उनको मात्र 40 रुपये महीने की फीस देनी होगी। हालांकि एडमिशन के समय 300 रुपये अतिरिक्त जमा किए जाते हैं जो रिफंड हो जाते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img