-
चार दबंग आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, अवैध तरीके से बेच दिया प्लॉट
जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: जिले में पुलिस की हनक अब धीरे धीरे गायब होती जा रही है। दबंग और धोखाधड़ी करने वालों पर कानून का खौफ बिल्कुल नहीं रह गया। अपराधी किस्म के लोगों का बोलबाला बढ़ता ही जा रहा है। कानून के रखवाले भी केवल मुकदमा कायम कर अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री करते मालूम पड़ रहे हैं।
अंदाज़ा इस बात से लगा लीजिये कि रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के प्लॉट को अवैध तरीके से कैसे बेंच दिया गया। इनका कितना बड़ा सिंडीकेट पुलिस की नाक के नीचे काम कर रहा है। आश्चर्य इस बात की है कि पुलिस विभाग को भनक तक नहीं। बताया जा रहा है कि अगर पुलिस इस मामले की जांच अत्यंत गंभीरता से करे तो बड़े खुलासे हो सकते हैं।
Video Player
00:00
00:00