Sunday, May 4, 2025
- Advertisement -

वेस्ट यूपी से चौधरी जयंत समेत भाजपा के ये सांसद भी बने केंद्रीय मंत्री, रालोद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, बांटी मिठाइयां

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। आज रविवार की शाम राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया। वह वाराणसी से तीसरी बार सांसद चुने गए। वेस्ट यूपी से राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह ने बतौर स्वतंत्र प्रभार केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली। साथ ही लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले वह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय गृहमंत्री और दूसरे कार्यकाल में रक्षामंत्री रह चुके हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह पुरी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर पद की शपथ ली। चौधरी जयंत समेत यूपी के अन्य सांसदों के मंत्री बनने की खबर मिलते ही पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल हो गया। रालोद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी।

पीलीभीत सांसद ने मंत्री पद की शपथ ली

पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद जितिन प्रसाद ने राज्य मंत्री के रूप में पद की शपथ ली। बता दें कि इससे पहले वह यूपी की योगी सरकार में मंत्री रहे। वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे।

महराजगंज सांसद ने मंत्री पद की शपथ ली

महराजगंज संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित पंकज चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली। बता दें पंकज चौधरी इसी सीट पर 2019 में भी चुनाव जीते और मोदी 2.0 सरकार में वित्त राज्य मंत्री भी बने।

अनुप्रिया पटेल ने भी मंत्री पद की शपथ ली

उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर सीट से नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद और अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल ने राज्य मंत्री के रूप में मंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने लोकसभा का लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है।

आगरा सांसद एसपी बघेल ने मंत्री पद की शपथ ली

आगरा संसदीय क्षेत्र से सांसद एसपी बघेल ने राज्य मंत्री के रूप में पद की शपथ ली। वह मोदी 2.0 सरकार में भी मंत्री रहे। बघेल सपा से दो बार लोकसभा सांसद रहे और बसपा से राज्यसभा सांसद रहे।

गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह बने राज्य मंत्री

गोंडा संसदीय क्षेत्र से सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने राज्य मंत्री के रूप में पद की शपथ ली। उन्होंने पांचवीं बार लोकसभा चुनाव जीता है। 2014 में सपा से भाजपा में
शामिल हुए।

यूपी से राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा बने राज्य मंत्री

उत्तर प्रदेश के बदायूं से आने वाले राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा ने राज्य मंत्री के रूप में पद की शपथ ली। वह मोदी 2.0 सरकार में भी मंत्री रहे। यूपी भाजपा के उपाध्यक्ष भी रहे।

बांसगांव सांसद कमलेश पासवान बने राज्य मंत्री

उत्तर प्रदेश की बांसगांव सीट से भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने राज्य मंत्री के रूप में पद की शपथ ली। वह 2009 से लगातार सांसद है। 2024 का चुनाव जीतकर चौथी बार सांसद बने हैं। इससे पहले वह विधायक भी रहे।


नरेंद्र मोदी तीसरी बार बने प्रधानमंत्री, 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और 36 राज्यमंत्री बनाए गए, देखिए प्रत्येक मिनिस्टर की प्रोफाइल

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mango Ice Cream Recipe: अब बाजार जैसा स्वाद घर पर! जानें मैंगो आइसक्रीम बनाने की आसान विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका ने बनाई गुप्त रणनीति, ​जानिए क्या है असीम मुनीर की योजना?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: नगर में गैर समुदाय के युवकों ने की गुंडागर्दी, रिपोर्ट दर्ज

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: देर रात नगर धनौरा के फाटक...
spot_imgspot_img