Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

Fight Against Obesity: मोटापे के खिलाफ ये सितारें लडेंगे जंग,पीएम मोदी ने इसलिए किया अपनी लिस्ट में शामिल,जानिए वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते दिन मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटापे के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ने का जिक्र किया था। वहीं एक्स पर ट्विट करके भी प्रधानमंत्री ने जानकारी दी है कि वह 10 लोगों का नाम नामांकित कर रहे है, जो मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करेंगे।

इन कलाकारों को किया नामांकित

बता दें कि इनमें आनंद महिंद्रा और नंदन नीलेकणि, खिलाड़ी मनु भाकर और मीराबाई चानू, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सांसद मोहनलाल और सुधा मूर्ति, भाजपा नेता दिनेश लाल यादव, अभिनेता माधवन और गायिका श्रेया घोषाल जैसे लोगों को नामांकित किया गया था। बता दें कि इनमें चार इंडस्ट्री के लोग भी शामिल है। ऐसे में आइए जानते है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन कलाकारों को क्यो चुना, जानिए वजह हैं

पीएम मोदी ने कही ये बात

बता दें कि, रविवार को मन की बात के 119वें एपिसोड को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पिछले कुछ वर्षों में मोटापे के मामले दोगुने हो गए हैं। पीएम मोदी ने कहा, “एक फिट और स्वस्थ राष्ट्र बनने के लिए हमें मोटापे की समस्या से निपटना होगा। आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से पीड़ित है। पिछले कुछ वर्षों में मोटापे के मामले दोगुने हो गए हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुना बढ़ गई है।”

जागरुकता अभिनयों से भी जुड़े रहे ये कलाकार

दरअसल, ये सभी कलाकार समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रमों से भी जुड़े रहे हैं। श्रेया घोषाल महिलाओं की समस्या को लेकर एक जागरुकता कार्यक्रम, एड फिल्म से जुड़ी रही हैं, इस एड फिल्म के लिए गाना गा चुकी हैं। वहीं मोहन लाल भी पहले डायबिटीज अवेयरनेस कैंपेन से जुड़े हैं, लोगों को इस समस्या के लिए जागरुक करते रहे हैं। आर. माधवन भी कलाकार के तौर पर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं, साथ ही वह पहले भी बेघर लोगों से जुड़े एक अभियान से जुड़कर काम कर चुके हैं। वह पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े अभियानों से भी जुड़े रहे हैं।

इन कलाकारो की सोशल मीडिया पर है बड़ी फैन फॉलोइंग

सोशल मीडिया पर भी इन सभी कलाकारों की फैन फॉलोइंग काफी है। सोशल मीडिया पर अगर ये कलाकार किसी अभियान का प्रचार करेंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा। इंस्टाग्राम पर मोहन लाल के 59 लाख, निरहुआ के 21 लाख और माधवन के 50 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं 320 लाख फॉलोअर्स श्रेया घोषाल के इंस्टाग्राम पर हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img