जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ में बुधवार सुबह एक बड़ा हड़कंप मच गया जब शहर के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। ईमेल में दावा किया गया कि स्कूल परिसरों में कई स्थानों पर विस्फोटक छिपाए गए हैं।
स्कूल प्रशासन ने तुरंत दी सूचना, पुलिस और बम स्क्वॉड मौके पर
धमकी भरा ईमेल मिलते ही संबंधित स्कूल प्रशासन ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस बल, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए। सुरक्षा कारणों से स्कूलों को खाली करवा लिया गया और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। वहीं, अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है। साथ ही जांच जारी है।
अभिभावकों में चिंता, प्रशासन ने की अपील
घटना के बाद से अभिभावकों में चिंता और भय का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी सूरत में कोई चूक नहीं होने दी जाएगी।