- कोतवाली प्रभारी ने दो गांवों में ग्रामीणों के साथ की बैठक
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी ने दो गांव में ग्रामीणों के साथ मीटिंग आयोजित की। उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदाताओं को धमकाने व मतदान को बाधित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ हैं। पहले चरण में 10 फरवरी को शामली जनपद की कैराना विधानसभा पर मतदान कराया जाएगा।
शनिवार को कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने क्षेत्र के गांव बीबीपुर हटिया व पांवटीकला में ग्रामीणों के साथ मीटिंग आयोजित की।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने चुनाव में मतदाताओं को धमकाने, प्रलोभन देने व मतदान के दौरान बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। साथ ही, कोतवाली प्रभारी ने सभी ग्रामीणों से निष्पक्ष व निडर होकर अपने मत का प्रयोग करने की अपील की।