- एसपी ने कहा कि अभियुक्त की सीमा में होने की जानकारी देने वाले को दिया जाएगा उचित पुरस्कार
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: जनपद में तीन अपराधियों को जिला बदर किया गया। साथ ही जिले की सीमा में मिलने पर सूचना देने वाले को उचित पुरस्कार देने की बात कहीं।
बुधवार को एसपी धर्मवीर सिंह ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि जिला बदर की कार्यवाही के उपरांत संबधित रईस पुत्र रसीद निवासी मौहल्ला हकीमान थाना शेरकोट, विजेंद्र पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम रामसहायवाला थाना शेरकोट, असलम पुत्र जमील निवासी मौहल्ला कस्बा व थाना नहटौर बिजनौर अपराधियों को गुंडा अधिनियम की कार्यवाही के उपरांत छह माह के लिए बदर किया गया है।
जिला बदर की अवधि के दौरान उक्त अभियुक्तगण जनपद की सीमा मे मिलते है तो इसकी सूचना तुरंत संबधित थाना प्रभारी दे ताकि इन पर वैधानिक कार्यवाही की जा सके। एसपी ने बताया कि उक्त अभियुक्तगण के जनपद की सीमा में होने की जानकारी देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जायेगा।