Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

आज 15 ट्रेनें की गईं निरस्त, कल से मिलेगी राहत

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोमवार को यूपी के बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली 15 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कल यानि मंगलवार से इस रूट पर यात्रियों को राहत मिल सकती है। दिल्ली में यमुना नदी का पुराना पुल संख्या 249 ट्रेनों के संचालन के लिए खोल दिया गया है।

बरेली-दिल्ली के बीच ट्रेनों का संचालन सामान्य होने के बाद चंडीगढ़ और अंबाला की ओर जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी। रेलवे की ओर से रविवार देर शाम जानकारी दी गई कि यमुना नदी के पुल को खोले जाने के बाद इस रूट की ट्रेनों का संचालन शुरू करने की तैयारी है।

ट्रेनों को लगातार निरस्त और शॉर्ट टर्मिनेट किए जाने से यात्रियों की संख्या भी कम हो गई थी। दिल्ली, देहरादून, चंडीगड़, अंबाला और जम्मू की ओर जाने वाले यात्रियों को सर्वाधिक परेशानी हो रही थी।

ये ट्रेनें आज भी रहेंगी निरस्त

05268 अमृतसर-जयनगर स्पेशल एक्सप्रेस, 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, 14617/18 अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस, 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस आदि ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

अब आज से दिल्ली तक जाएगी जनशताब्दी

12036/35 टनकपुर-दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन सोमवार से दिल्ली तक किया जाएगा। यमुना नदी का पुल बंद होने के कारण इसका संचालन टनकपुर-मुरादाबाद के बीच किया जा रहा था। रेलवे की ओर से रविवार देर शाम यह जानकारी दी गई।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img