Friday, December 27, 2024
- Advertisement -

आज का राशिफल, 05 अगस्त 2023: क्या कहते हैं आपके सितारे…

दिनांक- 5 अगस्त -2023 ई-दिन-शनिवार-सूर्यदेव- दक्षिणायन-में विक्रमी-संवत-2080 शाके1945 -देशी-महिना संक्रान्ती से 21 श्रावण (अधिक-अशुद्ध) श्रावण -कृष्ण- पक्ष-(द्वितीय) –4 चतुर्थी तिथि–प्रातः 9–41 बजे तक रहेगी। उत्तरा–भाद्रपद नक्षत्र , सुकर्मा–योग। गंण्डमूल-अगले दिन सुबह–2-54 बजे, प्रारंम्भ। चंन्द्रमा–मीन राशि में ही रहेंगे। राहु–बृहस्पति–(मेष)– राशि -में–केतु—(तुला)–राशि में-शुक्रदेव– मंगल देव –बुध—(सिंह)–राशि-में –शनिदेव-(कुम्भ)-राशि में-सूर्य देव–(कर्क)–राशि में राहुकाल–प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक।

MESH

मेष: आज का दिन आपके लिए रुके हुए कार्यों को समय रहते पूरा करने के लिए रहेगा। आपका कोई मकान दुकान भवन आदि से संबंधित मामला ही लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो उससे भी आपको काफी हद तक निजात मिलेगी। बिजनेस कर रहे लोगों को कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी वह लोगों से अपना काम आसानी से निकलवा पाएंगे।


02 VRISH 1

वृष: आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप अपने घर को रेनोवेट कराने पर भी विचार कर सकते हैं, जिसमें आपका अच्छा खासा धन व्यय होगा। जीवन साथी आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। यदि आपको कोई जिम्मेदारी दी गई थी तो उसे समय रहते पूरा करें। आपको अपनी किसी गलती के लिए पछतावा होगा। कुछ खर्चे में आप कटौती करने पर सोच विचार कर सकते हैं।


03 MITHUN 1

मिथुन: आज का दिन आप के मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा, जो लोग राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। आपके परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। घर परिवार में किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन हो सकता है। जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें सावधान रहना होगा, नहीं की तो उनके कुछ शत्रु उनकी चुगली लगा सकते हैं। आपको किसी मित्र की सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी।


04 KARK 1

कर्क: आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, उनके रिश्तो में पहले से सुधार आएगा और मधुरता बनी रहेगी। नौकरीपेशा जातकों को अपने कामों को समय रहते पूरा करना होगा और आपको अधिकारियों की बात सुननी व समझनी होगी। आप व्यस्त रहने के कारण इधर-उधर के कामों पर ध्यान नहीं लगाएंगे, जिससे आपके कुछ काम लटक सकते हैं।


05 SINGH 1

सिंह: आज का दिन आपके लिए आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार लेकर आएगा। यदि आप अपने पारिवारिक रिश्तों को लेकर कुछ उलझन में चल रहे हैं, तो आपको उसमें सावधानी बरतनी होगी। कार्य क्षेत्र में भी आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचे। आपकी किसी संपत्ति संबंधित विवाद में आज जीत हो सकती है, लेकिन आप अपने कुछ कामों को गुप्त रखें, नहीं तो वह लोगों के सामने उजागर हो सकते हैं।


06 KANYA 1

कन्या: आज के दिन आप की धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ने से परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे और जो लोग ऑनलाइन व्यवसाय करते हैं, उन्हें आज किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचना होगा। आपको आज किसी काम को पूरा होने का डर सताता रहेगा, जिसके लिए आपको अपने मित्रों से बातचीत भी करनी होगी।


07 TULA 1

तुला: आज आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आपको नौकरी में ट्रांसफर मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान को जाना पड़ सकता है, जिसे लेकर आप थोड़ा निराश हो सकते हैं। अपने मित्रों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। बिजनेस में आप अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा रखें, तभी आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे।


08 VRISHIK

वृश्चिक: आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। आप अपने परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की बातचीत को सुनने में कुछ समय व्यतीत करेंगे और उनके लिए कोई जरूरत का सामान भी लेकर आ सकते हैं, जिससे वह प्रसन्न रहेंगे। संतान को और किसी अच्छी नौकरी या बिजनेस करने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और जीवनसाथी को आप ससुराल पक्ष के लोगों से मिलने लाभ कराने लेकर जा सकते हैं।


09 DHANU 1

धनु: आज का दिन आपके लिए मानसिक शांति देने वाला रहेगा। कुछ जरूरी मुद्दों को सभी के सामने उजागर ना करें, नहीं तो इसका आपके ऊपर गलत असर पड़ सकता है। जीवन साथी से आज आप यदि किसी बात को लेकर नाराज चल रहे हैं, तो उसे बातचीत के जरिए समाप्त होगा। आपके मन में कुछ कामों को लेकर उलझन बनी रहेगी।


10 MAKAR 1

मकर: आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कुछ आर्थिक गतिविधियों पर पूरा ध्यान लगाएंगे। भाई बहनों से आप के संबंध मधुर रहेंगे, जिससे आप किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी भी आसानी से कर पाएंगे। आपको कार्यक्षेत्र में किसी काम के गलत होने की आशंका हो सकती है, तो उसे पूरा ध्यान देकर करें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है।


11 KUMBH 2

कुंभ: आज का दिन आपके लिए करियर के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको कुछ नए लोगों से मिलने बात करने का मौका मिलेगा, जो आपके बिजनेस में आपके बहुत काम आएंगे। वरिष्ठ सदस्यों से यदि आपकी कुछ अनबन चल रही थी, तो उसे आप माफी मांग कर सुलझाने में कामयाब रहेंगे। बिजनेस कर रहे लोग अपने पार्टनर पर ज्यादा भरोसा ना करे।


12 MEEN 1

मीन: आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आप अपने दोस्तों के साथ कार्य क्षेत्र में भी मौज मस्ती के मूड में ही नजर आएंगे। आपको आज परिवार में छोटे बच्चों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखना होगा। आप किसी अफवाह पर भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आज आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्य क्रम में शामिल हो सकते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करुणाहीन ममता: बच्ची को ईख के खेत में छोड़ गई बेरहम मां

जन्म देते ही कलियुगी मां दिल पर पत्थर...

भाजपा नेता के रिश्तेदार की अपहरण के बाद निर्मम हत्या

धारदार हथियारों से काटने के बाद शव गंगनहर...

उम्रकैद कराने में बुलंदशहर से मेरठ पीछे

एक साल में मेरठ में 38 मामलों में...

मोबाइल लेने से मना करने पर छात्र ने की आत्महत्या

चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार...
spot_imgspot_img