Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

मेडा में व्यापारियों का घंटों हंगामा

  • वीसी के खिलाफ नारेबाजी, कंकरखेड़ा में निर्माण गिराने से नाराज थे व्यापारी, पुलिस से धक्का-मुक्की
  • वीसी ने मामले में दिये जांच के आदेश, चार दिन मे जांच पूरी होगी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कंकरखेड़ा में एक पुराने निर्माण को तोड़कर हो रहे नये निर्माण को तड़के ही मेडा की टीम ने पहुंचकर तोड़ दिया। इस मामले से नाराज तमाम व्यापारी नेताओं ने मेरठ विकास प्राधिकरण को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की। उपाध्यक्ष के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे। हुआ यूं कि प्राधिकरण इंजीनियरों की टीम ने सुबह 5.30 बजे कंकरखेड़ा स्थित डिफेंस एंक्लेव कॉलोनी के ठीक सामने पुराने निर्माण को तोड़कर बनाये जा रहे नये निर्माण को ढहा दिया। इसके नीचे दो लोग दबने से बच गए।

फिर क्या था व्यापारियों की भीड़ यहां पहुंच गई तथा व्यापारी और प्राधिकरण इंजीनियरों की टीम आमने-सामने आ गई। मेडा के काली डेÑस वाले सिक्योरिटी गार्ड ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें भाजपा नेता नीरज मित्तल समेत तीन लोग घायल हो गए। तोड़फोड़ कर प्राधिकरण की टीम लौट गई, लेकिन पूरे शहर के व्यापारी इस मुद्दे को लेकर एकत्र हो गए तथा प्राधिकरण आॅफिस पर हल्ला बोल दिया। वीसी मुर्दाबाद, प्राधिकरण इंजीनियर मुर्दाबाद आदि नारे लगाते हुए व्यापारियों की भीड़ मेडा वीसी के आॅफिस में घुस गई।

भीड़ ने यहां भी वीसी के खिलाफ खूब नारेबाजी की। देखते ही देखते टकराव की स्थिति बन गयी। मेडा अफसरों ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस व्यापारियों को वीसी कक्ष से बाहर निकालने लगी तो हालात और भी बिगड़ गए। वीसी को छोड़ व्यापारी पुलिस से भिड़ गए। बवाल बढ़ता देख पुलिस वाले बैकफुट पर आ गए। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता की अगुवाई में व्यापारी प्राधिकरण आॅफिस पहुंचे थे। व्यापारियों ने वीसी से सवाल किया कि इतने सुबह 5.30 पर तोड़फोड़ क्यों कराई? ये किसके आदेश पर तोड़फोड़ हुई?

सरकारी आॅफिस सुबह 10 बजे खुलते हैं, यहां तोड़फोड़ 5.30 बजे कैसे कर दी गई? इसके लिए पहले कोई नोटिस प्रमोद पुण्डीर को क्यों नहीं भेजा गया। करीब चार घंटे प्राधिकरण वीसी आॅफिस में हंगामा चला। इसके बाद वीसी ने आश्वासन दिया कि चार दिन में जांच पड़ताल कर तोड़फोड़ करने वाले प्राधिकरण इंजीनियरों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जिस निर्माण को तोड़ा गया वो वर्ष 1990 का बना हुआ था। जर्जर हो चुका था, उसकी छत की मरम्मत कराई गयी। इसमें वर्तमान में सरिया की दुकान चल रही थी। तोड़फोड़ के दौरान गल्ले में 95 हजार रुपये गायब होने का आरोप भी व्यापारियों ने लगाया हैं।

सांसद प्रतिनिधि ने की वीसी से बात

सांसद प्रतिनिधि चन्द्रशेखर ने भी वीसी से फोन पर बात की तथा कहा कि 80 सीटों में से 33 रह गई हैं। ऐसे में अफसरों का व्यवहार गलत हैं। अफसर सपा को अगला विधानसभा चुनाव जिताना चाहते हैं। इसी वजह से व्यापारियों को फोकस कर तोड़फोड़ की जा रही हैं।

हमले में ये हुए घायल

तोड़फोड़ के दौरान व्यापारियों ने हमले की बात कही हैं, जिसमें भाजपा एवं व्यापारी नेता नीरज मित्तल, सोनू सिंघल, रिंकू आदि घायल हुए हैं। आयी चोटों को भी नीरज मित्तल ने वीसी को प्रदर्शन के दौरान दिखाया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img