- हाइवे पर हादसे में दो कांवड़ियों की मौत
- चिकित्सकों के नहीं मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों का हंगामा
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: एनएच-58 पर दो अलग-अलग सड़क हादसे में दिल्ली के रहने वाले दो कांवड़ियों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरिद्वार से गंगाजल लेकर एक डाक कांवड़ दिल्ली की ओर जा रही थी। कैंटर की सीएनजी खत्म होने के बाद कांवड़िये कैंटर में धक्का लगाकर सीएनजी पंप पर उसे लेकर जा रहे थे।
जिटौली फ्लाईओवर से कैंटर को नीचे ले जाने के दौरान जब कैंटर ढलान पर पहुंचा तो चालक अपना कैंटर को नहीं रोक सका। जिस कारण कैंटर के आगे चल रहा एक शिवभक्त कुचल गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त डीडीए फ्लैट कमला मार्केट पुरानी दिल्ली निवासी सुरेश पुत्र टिंकल के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, दूसरे हादसे में सरधना फ्लाई ओवर के ऊपर कांवड़ियों की दो बाइक आपस में टकरा गई। जिसमें, दोनों बाइक सवार पांच कांवड़िए घायल हो गए। घायलों में दिल्ली के मेट्रो विहार थाना नरेला के रहने वाले कांवड़ियां संजू (39) पुत्र ओमप्रकाश को गंभीर हालत में पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, उपचार के दौरान संजू की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतकों के परिजनों को जानकारी दी।
सड़क हादसे में बाइक सवार कांवड़िये की मौत, दूसरा गंभीर
रोहटा: सोमवार देर रात कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी के पूठखास पुल पर सड़क हादसे में बाइक सवार कांवड़िया की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार रात लगभग तीन बजे रूपक पुत्र अनिल उजेड़ा जिला गाजियाबाद व सचिन निवासी खेड़ा जिला बागपत गंगा जल लेकर हरिद्वार से पुरामहादेव की ओर जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह बाइक पर सवार होकर कांवड़ मार्ग गंग नहर पट्टी के पूठ गंग नहर पुल पर पहुंचे तो दूसरी ओर से आ रही अन्य बाइक से इनकी टक्कर हो गई।
जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दूसरे बाइक सवार मौके से फरार हो गए। जबकि मौके पर रोहटा निवासी भाजपा नेता लोकेंद्र चौधरी और भदौड़ा निवासी सचिन मेरठ से आ रहे थे। हादसे देखकर उन्होंने दोनों गंभीर घायल कांवड़ियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पहले कॉल की, लेकिन एंबुलेंस चालक ने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद दोनों गंभीर घायल कांवड़ियों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। जहां चिकित्सक मौजूद नहीं मिले और न ही एंबुलेंस चालक।
समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण एक एक कांवड़िया रूपक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल को मेरठ किसी तरह से भर्ती कराया गया। इस मामले को लेकर भाजपा नेता लोकेंद्र चौधरी व ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर काफी हंगामा किया और चिकित्सकों के रात में नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए हादसे की वीडियोग्राफी करके सीएमओ अखिलेश मोहन व सीएम योगी आदित्यनाथ से आॅनलाइन शिकायत कर दी।
गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़िया की हादसे में मौत
सरधना: हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौट रहे दौलतपुर निवासी एक युवक की रुड़की में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने एक साथी के साथ वापस लौट रहा था। हादसे की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार दोपहर युवक का शव घर पहुंचा। जिसका परिजनों ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया।
दौलतपुर निवासी (24) मोनू पुत्र धर्मवीर बैरागी गांव के ही दीपक के साथ जल लेने बाईक से हरिद्वार गया था। मंगलवार अल सुबह व गंगाजल लेकर वापस लौट रहा था। इस दौरान जैसे ही वह रुड़की के निकट आया तो उसकी बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दीपक को खरोंच तक नहीं आई।
रुड़की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रात में ही परिजन उसका शव लेने के लिए रुड़की रवाना हो गए थे। दोपहर में मोनू का शव घर पहुंचा तो उसे देख परिजनों में मातमी माहौल छा गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। करीब पांच बजे गमगीन माहौल में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
किठौर के शिवभक्त की हार्ट अटैक से मौत
किठौर: हरिद्वार से जत्थे के साथ जल लेकर लौट रहे शिवभक्त (जत्था गुरु) भटीपुरा के पास बेहोश होकर गिर पड़ा। साथी भक्त व ग्रामींण उसे तुरंत अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
किठौर का जलालुद्दीनपुरा निवासी डा. अनिल गोवर्धन (52) शिवभक्तों का गुरु था। गत 20 जुलाई को वह कस्बे के एक दर्जन भक्तों को लेकर हरिद्वार कांवड़ लेने गया था। मंगलवार को वापस लौटते वक्त अनिल भटीपुरा के निकट अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। साथी शिवभक्त व प्रत्यक्षदर्शी उसे तुरंत मेरठ के न्यूटिमा अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने हार्ट अटैक बताते हुए उसे मृत घोषित कर दिया। अनिल की अचानक मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। डा. अनिल के एक बेटा व बेटी है।
एक्सप्रेस-वे पर हादसे, 10 कांवड़िये घायल
परतापुर: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए पांच हादसों में 10 कांवड़िये घायल हो गए। पहला हादसा सोलाना के पास हुआ। जहां पंक्चर होने के बाद बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। जिस पर सवार कांवड़िये कल्लू व मोंटू निवासी ग्रेटर नोएडा घायल हो गए। दूसरा हादसा दिल्ली-मेरठ रेलवे लाइन के ऊपर हुुआ। जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार कांवड़िये बंटी व संजय निवासी दिल्ली घायल हो गए।
तीसरा हादसा फोर्ड शोरूम से आगे कट पर हुआ। जहां वाहनों से बचने के लिए अपाचे बाइक सवार डिवाइडर से टकरा गए। बाइक सवार गोल्डी चौधरी व बिट्टू निवासी दिल्ली घायल हो गए। इसके बाद टोल प्लाजा और काशी के बीच आल्टो कार टायर फटने से पलट गई। जिससे कार सवार हनी गर्ग व प्रिंसु त्यागी घायल हो गए। वहीं मुरादाबाद के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार कांवड़िये जोनी बसूटा व हरेंद्र बसूटा निवासी नोएडा घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए हाइवे पेट्रोलिंग ने मोदीनगर, सुभारती व पल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।