Tuesday, January 27, 2026
- Advertisement -

TRP Week 36: टीआरपी की जंग, ‘अनुपमा’ और ‘तुलसी’ में कड़ी टक्कर, कौन बना नंबर वन?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। टीवी इंडस्ट्री में हर हफ्ते दर्शकों की पसंद बदलती रहती है और यह साफ हो जाता है कि कौन सा शो सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और कौन पीछे छूट रहा है, जब टीआरपी रेटिंग्स सामने आती हैं। 36वें हफ्ते की रिपोर्ट ने एक बार फिर दर्शकों को हैरान कर दिया। इस बार नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए दो बड़े शोज़ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

अनुपमा

स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा लगातार तीसरे हफ्ते नंबर वन बना हुआ है। शो को इस बार 2.4 की टीआरपी मिली है। लीड किरदार अनुपमा की जिंदगी के उतार-चढ़ाव और पारिवारिक संघर्ष ने दर्शकों को बांधे रखा है। रुपाली गांगुली के दमदार अभिनय और कहानी में लगातार आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से ये शो हर हफ्ते दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

अनुपमा के बाद स्मृति ईरानी का चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ दूसरे नंबर पर रहा। बीते हफ्ते टीआरपी में थोड़ा पिछड़ने के बाद इस बार शो ने 2.0 की रेटिंग हासिल की है। पुराने दर्शकों की नॉस्टैल्जिक फीलिंग्स और नई पीढ़ी के लिए मॉडर्न ट्विस्ट इस शो को फिर से लोकप्रिय बना रहे हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

तीसरे नंबर पर भी स्टार प्लस का ही सुपरहिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है रहा। लंबे समय से टीवी पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने वाले इस शो को 1.9 की टीआरपी मिली है। शो में परिवारिक रिश्तों की बारीकियां और रोमांटिक ट्रैक दर्शकों के दिल को छू रहे हैं।

तुम से तुम तक

जी टीवी का नया शो तुम से तुम तक इस हफ्ते टॉप 5 में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। शो को 1.8 की टीआरपी मिली है। इसमें दिखाई जा रही इमोशनल स्टोरीलाइन और कलाकारों का बेहतरीन अभिनय दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। कम समय में इस शो ने जो पहचान बनाई है, वह काबिले तारीफ है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

पांचवें नंबर पर सब टीवी का आइकॉनिक कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ रहा। शो को भी इस हफ्ते 1.8 की टीआरपी हासिल हुई। नए किरदारों की एंट्री और लगातार चल रहे हास्यप्रद ट्रैक ने शो को टॉप 5 में जगह दिलाई है। हालांकि, पहले की तुलना में शो की टीआरपी स्थिर हो गई है, लेकिन इसकी फैन फॉलोइंग आज भी बरकरार है।

टीआरपी की इस रेस में छिड़ी जंग

टीवी की दुनिया में टीआरपी की जंग हर हफ्ते दिलचस्प होती जा रही है। जहां अनुपमा लगातार लीड बनाए हुए है, वहीं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने भी अपनी मजबूत वापसी दर्ज कराई है। आने वाले हफ्तों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई नया शो इस मुकाबले में बाजी मार पाएगा या अनुपमा अपनी बादशाहत बनाए रखेगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img