नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। आज हम आपके लिए लेकर आये है एगलेस पैनकेक बनाने की रेसिपी…आप अक्सर सोचते होगे कि ब्रेकफास्ट में क्या नया बनाया जाए, ऐसे में आप सुबह के नाश्ते में पैनकेक बनाकर फैमिली के साथ इंज्वॉय कर सकते हैं।
जो लोग मीठा खाने के शौकीन होते है, उन लोगों के लिए पैनकेक बेस्ट ऑप्शन है। चाहे बच्चे हों या बड़े सभी के लिए आप या रेसिपी ट्राई कर सकते है। तो बिना देर किए जानिए एगलेस पैनकेक बनाने की रेसिपी…
एगलेस पैनकेक बनाने की सामग्री
2 कप मैदा
2 टेबल स्पून चीनी
1 टेबल स्पून बेकिंग पाउडर
½ टी स्पून बेकिंग सोडा
चुटकी भर नमक
2 टेबल स्पून मक्खन (पिघला हुआ)
1½ कप दूध
मक्खन (परोसने के लिए)
शहद (सर्व के लिए)