जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सावन की आहट के साथ ही शिवभक्तों का हरिद्वार, ऋषिकेश, नीलकंठ और गंगोत्री से पवित्र गंगाजल लाने का सिलसिला शुरू हो गया है, लेकिन नगर निगम अभी तक कांवड़ यात्रा के मार्ग पर स्ट्रीट लाइटों को ठीक नहीं करा पाया। अभी सिर्फ आदेशों का दौर चल रहा है। जिन मार्गांे से शिवभक्त को गुजरना है, उनपर करीब ढाई हजार स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। ऐसे में शिवभक्तों को अंधेरे के बीच से गुजरना पड़ेगा। नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने स्ट्रीट लाइट प्रभारी को कांवड़ियों के मार्गों पर स्ट्रीट लाइटें ठीक करने के लिए स्पेयर पाट्रस खरीदने के निर्देश दिए हैं।
मेरठ से मेरठ के साथ-साथ हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, अमरोहा, गढ़, गजरौला, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और मध्यप्रदेश व राजस्थान के कई जिलों के लाखों शिवभक्त पवित्र गंगाजल लेकर गुजरते हैं। कई लाख कांवड़िये मेरठ जिले के पवित्र गंगाजल लाते हैं। कांवड़िये, मेरठ दिल्ली बाईपास, शहर के अंदर रुड़की रोड, दिल्ली रोड, हापुड़ रोड और गढ़ रोड से गुजरते हैं। इन सभी मार्गों पर करीब ढाई हजार स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। डीएम डॉ. वीके सिंह लगातार विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके कांवड़ यात्रा के दौरान की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दे रहे हैं, लेकिन नगर निगम ने स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के लिए तेजी नहीं पकड़ी। ऐसे में समय से पहले सभी स्ट्रीट लाइटों के ठीक होने की संभावना नहीं है और शिवभक्तों को अंधेरे के बीच से गुजरना पड़ेगा। हालांकि नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने स्ट्रीट लाइट प्रभारी अपर नगरायुक्त लवी त्रिपाठी को शिवभक्तों के मार्गों पर स्ट्रीट लाइटें ठीक करने और इनके ठीक करने के लिए जरूरी स्पेयर पाटर््स तत्काल खरीदने के निर्देश दिए।
कांवड़ यात्रा की व्यवस्था ठीक न करने पर होगी कार्रवाई
नगरायुक्त सौरभ गंगवार का कहना है कि कांवड़िये जिन मार्गों से गुजरेंगे, उनपर स्ट्रीट लाइटें ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रभारी स्ट्रीट लाइटों को लाइटों के स्पेयर पाटर््स खरीदने के निर्देश दिए गए। समय से पहले सभी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करा दिया जाएगा। यदि कोई कर्मचारी लापरवाही करेगा तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।