Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

अवैध असलाह समेत दो गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  |

जानसठ: जानसठ पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। साथ ही उनके कब्जे से अवैध असलाह भी बरामद करने का दावा पेश किया है। जानसठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा के नेतृत्व में जानसठ पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई। जब जानसठ पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को अवैध शस्त्र के साथ गन्दे नाले की पुलिया ग्राम तिसंग से गिरफ्तार कर लिया।

Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 20 मार्च से 26 मार्च 2022 तक |

जानसठ पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव के तिसंग स्थित गंदे नाले की पुलिया के पास दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वह भाग खड़े हुए जिस पर पुलिस का शक गहरा गया और जानसठ पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को दबोच लिया, और दोराने तलाशी संदिग्धों के पास से अवैध हथियार एक तमंचा 12 बोर मय जिंदा कारतूस व एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस एवं एक सुपर स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की है।

इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के अंतर्गत दोनों संदिग्धों को पुलिस टीम ने धर दबोचा उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए अभियुक्तों की पहचान सुन्दर पुत्र जयपाल निवासी ग्राम मेहलकी व नीरज पुत्र राजू सिंह निवासी ग्राम मुसत्फाबाद थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। साथी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से एसआई अमरपाल शर्मा एसआई संदीप कुमार कांस्टेबल राजू सिंह खेमराज सुमित आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस पर छपार में गूंजा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का नारा

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक...

Saharanpur News: सहारनपुर में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सावन के पहले सोमवार को सहारनपुर...
spot_imgspot_img