- एसएसपी ने एक दारोगा को किया सस्पेंड, वहीं दूसरे को किया लाइन हाजिर
- एक पर अवैध वसूली का आरोप तो दूसरे पर जांच में खेल करने का था मामला
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: थाने में अवैध वसूली करने व जांच में खेल करने की शिकायत पर शनिवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सख्त कार्रवाई की है। एसएसपी ने अवैध वसूली के आरोप में एक दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। जबकि जांच में खेल करने वाले दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
दरअसल, कुछ दिन पहले सरधना में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। छेड़छाड़ के विरोध में आरोपी ने छात्रा पर फायर कर दिया था। मामले को लेकर ग्रामीणों ने थाने पर जमकर हंगामा किया था। इस मामले में दर्ज मुकदमे की जांच एसआई विपिन कुमार कर रहे थे।
आरोप है कि जांच अधिकारी ने मुकदमे में खेल करते हुए कई धाराएं हटा दी थी। पीड़ित पक्ष को इसका पता चला तो उन्होंने दारोगा की शिकायत एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से की थी। जिसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए एसआई विपिन कुमार को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की।
वहीं, एक मामले में अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर एसएसपी ने एसआई अनिल चौहान को निलंबित कर दिया। शनिवार रात कार्रवाई के आदेश सरधना थाने पहुंचे तो पुलिस में भी हड़कंप मच गया। थाने में तैनात दो दारोगा पर एसएसपी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।