जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: गाजियाबाद जनपद के उजेडा निवासी राजपाल ने पांच साल पहले अपनी दो बेटियों मोनी व राखी की शादी खैला गांव मे रामफल पुत्र मुन्शी के बेटे मोहित और अंकित के साथ हुई है। पिता राजपाल ने बताया कि अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज देकर बेटी सुसराल के लिए बिदा की, लेकिन कुछ दिन तो सब ठीक ठाक चला, लेकिन दोनों बेटियों को बेटी पैदा होने पर दोनो दामाद व बेटी के सास सुसर दोनो बेटियों को बेटी होने पर ताना मारने लगे और आए दिन मारपीट कर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे, लेकिन उसके बाद माफी मांगने से बचते रहे।
शनिवार देर रात को पति वह सास ससुर ने दोनो बहनों को अपने घर से दो लाख रुपये वह दो मोटर साइकिल लाने को कहा। जिस पर दोनो बहनों को मना करना महंगा पड़ गया और पति व सास सुसर ने दोनों बहनों से जमकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। दोनों बहनों ने सास सुसर व दोनो पतियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कारवाही की मांग की है। उधर थाना प्रभारी मुनेशपाल सिंह ने तहरीर लेकर जांच कर कारवाही का आस्वासन दिया है।