- रेलवे की ओर से यात्रियों को जल्द मुहैया कराया जाएगा पानी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रेलवे यात्रियों को शीतल पेयजल सस्ते दामों पर मुहैया कराने के लिए स्टेशनों पर वाटर वैडिंग मशीन चालू कराये जाने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। वहीं, सरकार ने फिर से रेलवे विभाग पर ध्यान देते हुए दो रुपये लीटर पानी मिलने के आदेश जारी कर दिये हैं। रेलवे की ओर से कई बार सस्ता पानी यात्रियों को दिये जाने की योजना बनाई गई, लेकिन यह योजना पटरी पर उतरती नजर नहीं आई, लेकिन इस बार इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
यहां मेरठ सिटी स्टेशन और कैंट स्टेशन पर तीन मशीनें लगाई जा चुकी है, जो जल्द ही शुरू करा दी जाएगी। इसके लिये बस अब पत्र का इंतजार किया जा रहा है। दो रुपये लीटर पानी मिलने से रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाला महंगा पानी लोग नहीं लेंगे, जिससे उन्हें काफी बचत होगी। हर किसी के बस में नहीं होता कि वह 20 से 25 रुपये की बोतल खरीदकर पानी पी पाए।
अब ऐसे यात्रियों को काफी राहत मिलने जा रही है। इन मशीनों के शुरू होने से लाखों यात्रियों को लाभ पहुंचेगा। यह आदेश पूरे उत्तर प्रदेश में स्थित स्टेशनों को दिये गये है। यह लोगों के लिए राहत भरा आदेश है। घर से निकलते ही लोगों को 20 रुपये की बोतल खरीदकर पानी पीना पड़ता है। वहीं, रेलवे स्टेशनों पर लाखो की संख्याओं में यात्रियों के लिए सरकार ने राहत भरे आदेश जारी कर दिये है।
कुछ लोगों पर पानी खरीदने के पैसे नहीं होते हैं। लोग नलकूप या टंकी का पानी पीकर प्यास बुझाते हैं। यदि कभी पेयजल की टंकी खराब हो जाए तो लोगों को बिना पानी पीये ही रहना पड़ता है। लेकिन अब सरकार के आदेश पर पानी की कीमत ना के बराबर हो गयी है। इस लिए हर व्यक्ति पानी पीकर अपनी प्याश बुझा सकेगा। बात करे गर्मी की तो गर्मी में पानी लोगों को खाने से भी जरुरी होता है।
जिसका फायदा रेलवे स्टेशनों पर दुकानदारों ने 20 व 25 रुपये लीटर पानी बेचकर जमकर उठाया है। वहीं, यात्री स्टेशन से बाहर जाकर पानी नहीं खरीद सकते है। जिस कारण उन्हें दुकानदारों की मनमर्जी वाले दामों पर ही पानी खरीदकर पीना पड़ता है। रेलवे स्टेशन पर लाखों की संख्याओं में यात्रियों के आने पर लाखों रुपये का पानी बेचकर रेलवे विभाग मोटी रकम वसूल लेता है। वहीं, दो रुपये लीटर पानी बेचकर रेलवे विभाग को बड़ा झटका लगेगा और लोगों को महंगे पानी से निजाद मिलेगी।
वहीं, इस संबंध में सिटी स्टेशन मास्टर सुनील कुमार का कहना है कि अभी तक उनके पास कोई लेटर नहीं आया है। लेटर आने पर ही मशीनों को चालू किया जाएगा। वहीं मेरठ सिटी में दो मशीने व केंट में एक मशीन लगी हुई है। जिनको लेटक आने के बाद ही चालू किया जाएगा।