- लिंटर गिरने से हाहाकार मचा, घायल को निजी अस्पताल में कराया भर्ती
- मलबे में कई मजदूरों के दबने की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में सोमवार दोपहर को जमीन धंसने से एक दो मंजिला निर्माणाधीन मकान का भरभराकर गिर गया। लिंटर के मलबे में दबने से एक मजदूर घायल हो गया। जबकि अन्य मजदूरों ने वहां से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, मकान का लिंटर गिरने की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन में घायल मजदूर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाकी मजदूरों के सकुशल होने पर अधिकारियों और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि गांव लालपुर के रहने वाले जमील पुत्र शेर अली का समर गार्डन तीसरा 60 फूटा रोड स्थित जिलानी मस्जिद के पास एक 200 गज का प्लाट है। जमील अपने प्लाट पर इस वक्त मकान बना रहे है। मकान एक मंजिल का बनकर तैयार हो चुका था और दूसरी मंजिल पर लिंटर डाला जा रहा था। फिलहाल दूसरी मंजिल पर आधा लिंटर डल चुका था। इस दौरान मकान में 12 से 15 मजदूर काम कर रहे थे।
लिंटर डालने के दौरान अचानक से जमीन धंसने लगी और धड़ाम से पूरा मकान गिर गया। गनीमत यह रही कि जमीन के धंसने का आभास होते ही वहां काम कर रहे मजदूरों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि एक मजूदर मलबे की चपेट में आ गया और उसके पैर में सरिया धंस गया, जिससे वह घायल हो गया। मकान के गिरते ही वहां आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और मलबे में दर्जनों मजदूरों के दबने से वहां हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी तत्काल थाना पुलिस समेत प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई और क्रेन मंगवाकर मलबे को हटाकर मजदूरों को तलाश किया गया। लेकिन ठेकेदार ने अपने मजदूरों की पूरी गिनती करने के बाद अधिकारियों और लोगों को उनके सकुशल होने की जानकारी दी। इसी के साथ बताया कि एक सावेज नाम का मजदूर घायल हुआ है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, हादसे की जानकारी होने पर थाना पुलिस समेत डिप्टी कमिश्नर वी चैत्रा और सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। डिप्टी कमिश्नर ने वहां काम कर रहे सभी मजदूरों से बातचीत की और उनके सकुशल होने पर राहत की सांस ली।