Tuesday, September 23, 2025
- Advertisement -

उमर गुल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास 

कराची, भाषा: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने शनिवार को राष्ट्रीय टी-20 कप के समापन के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। गुल ने पाकिस्तान की तरफ से अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच (वनडे) 2016 में खेला था। वह राष्ट्रीय टी-20 कप में बलूचिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनकी टीम शुक्रवार को रावलपिंडी में सदर्न पंजाब से हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। गुल ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि भारी मन से और काफी सोच विचार करने के बाद मैंने राष्ट्रीय टी-20 कप के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा पाक के लिए पूरे जुनून और जज्बे के साथ खेला। क्रिकेट हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा लेकिन सभी अच्छी चीजों का एक न एक दिन अंत होता है। पेशावर में जन्में 36 वर्षीय गुल ने 2003 में वनडे में पदार्पण किया। उसी वर्ष उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2013 में खेला था। गुल ने 47 टेस्ट मैचों में 34.06 की औसत से 163 विकेट लिए। उन्होंने 130 वनडे में 179 विकेट और 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 85 विकेट लिए।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इस बार चौथा नवरात्र दो दिन

दशहरा नौ दिनों की प्रार्थना के बाद विजयादशमी के...

प्रतिमाएं नहीं, प्रतीक बनें नौ देवियां

डॉ घनश्याम बादल हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्वों में...

धैर्य की पराकाष्ठा

बाल गंगाधर तिलक भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी...

नीरो, बांसुरी और मणिपुर

देखिए, देखिए ये तो सरासर नाइंसाफी है। मोदी जी...

अमेरिका के लिए घातक ट्रंप की नीतियां

अमेरिकी इतिहास जब लिखा जाएगा तो लिखा जाएगा कि...
spot_imgspot_img