Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutशहर में मनचले बेलगाम, कौन करेगा कार्रवाई?

शहर में मनचले बेलगाम, कौन करेगा कार्रवाई?

- Advertisement -

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले दिनों मेरठ आए थे, तब उन्होंने मंच से ऐलान किया था कि छेड़खानी की तो अगले चौराहे पर ढेर हो जाएंगे बदमाश, लेकिन शहर में शोहदे बेलगाम हो रहे हैं। हर रोज घटनाएं सामने आ रही है। पुलिस मुकदमे भी दर्ज कर रही है, लेकिन शहर में छेड़खानी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है। आखिर इसके लिए जवाबदेही किसकी है? मुख्यमंत्री ने पुलिस को खुली छूट दे रखी है, लेकिन इसके बावजूद भी अपराधी बेलगाम क्यों है? अपराधियों पर पुलिस लगाम क्यों नहीं कस रही हैं? शहर में छेड़छाड़ की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा हैं।

  • शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट में छात्रा से छेड़छाड़, मनचले पर मुकदमा
  • कई दिनों से कर रहा था छात्रा का पीछा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नौचंदी थाना क्षेत्र शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में सरेआम एक मनचले ने राह चलती छात्रा से छेड़छाड़ की। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट कर कपड़े फाड़ डाले। छेड़छाड़ की घटना को लेकर बाजार में अफरातफरी मच गई। जिसके चलते तमाम लोग मौके पर आ गये। जिस पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मेडिकल थाना क्षेत्र गढ़ रोड स्थित मोतीप्रयाग कालोनी निवासी एक छात्रा दो दिसम्बर की शाम शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट से निकल रही थी। इसी बीच शास्त्रीनगर सेक्टर-छह निवासी अभिषेक सक्सैना नाम के युवक ने हरिया लस्सी वाले की दुकान के सामने छात्रा का रास्ता रोक लिया और छेड़छाड़ की। छात्रा के शोर मचाने आरोपी अभिषेक ने मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये।

छात्रा के शोर मचाने पर बाजार में आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिसके चलते आरोपी मौके से फरार हो गया। छात्रा ने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। परिजनों ने थाना नौचंदी पर नामजद आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की तहरीर दी।

परिजनों की तहरीर पर थाना पुलिस ने अभिषेक वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मनचले की तलाश में जुटी है। छात्रा का कहना है कि आरोपी युवक काफी दिनों से उसका घर आते जाते पीछा करता है। हद उस समय हो गई जब उसने बाजार में उसके साथ छेड़छाड़ की।

डीजे पर डांस करती पत्नी से छेड़छाड़, विरोध पर पति को पीटा

ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र दिल्ली रोड स्थित शॉप्रिक्स मॉल में चल रहे शादी समारोह में एक विवाहिता ने डीजे पर डांस किया तो एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी। छेड़छाड़ की शिकायत करने पर समारोह में मारपीट हो गई। छेड़छाड़ के आरोपियों ने विवाहिता के पति के साथ मारपीट कर दी।

मारपीट में घायल और उसकी पत्नी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से पकड़ लिया। जिला गाजियाबाद निवासी हितेश शुक्रवार को मेरठ दिल्ली रोड स्थित एक शादी समारोह में शामिल हुआ था। उसके साथ उसकी पत्नी भी साथ आई थी।

16 6

शॉॅप्रिक्स मॉल में शादी समारोह में डीजे पर युवक और युवतियां गानों पर थिरक रहे थे। इस बीच हितेश और उसकी पत्नी भी डीजे पर डांस करने लगे। इस बीच डीजे पर डांस करने वाले एक युवक ने हितेश की पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर दी। हितेश की नवविवाहिता ने छेड़छाड़ का विरोध युवक से किया तो वहां हंगामा खड़ा हो गया।

हितेश ने युवक को पकड़कर विरोध जताया तो वहां उसके तमाम साथियों ने हितेश को जमकर पीटा। हितेश के सिर और नांक पर चोट आई। मारपीट की सूचना पर थाना ब्रहमपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। उधर, मारपीट हंगामे पर शादी में शामिल रिश्तेदार थाने पर आ गए।

दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप लगाये गये, लेकिन मामला रिश्तेदारों की आपसी मारपीट का होने पर दोनों पक्षों ने कार्रवाई से इनगकार कर दिया। उधर, पुलिस ने दोनों पक्षों से सांठगांठ कर कोई कार्रवाई नहीं की। थाना ब्रहमपुरी इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने इस तरह की किसी घटना से इनकार किया है।

चेम्बर में घुसकर पत्नी को बेरहमी से पीटा, पति गिरफ्तार

सिविल लाइन क्षेत्र कचहरी परिसर स्थित अधिवक्ता के चेम्बर में पति ने अपनी पत्नी को अकेला पाकर मारपीट कर दी। कचहरी में महिला के साथ मारपीट होते देख मौके पर तमाम अधिवक्ता एकत्र हो गए और आरोपी को पकड़ लिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

मारपीट में पत्नी के सिर व कान में गंभीर चोट आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र तीरगरान निवासी जैनब का अपने पति एहतेशाम उर्फ गोनू के साथ घरेलू विवाद का एक मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। जैनब शुक्रवार को अपने अधिवक्ता शहजाद नवाज के चेम्बर में सेशन हवालात के सामने आई थी। वह चेम्बर में अकेली बैठी थी।

इस बीच एहतेशाम वहां आया और वहां आते ही उस पर हमला कर दिया। एहतेशाम ने जैनब को चेम्बर से निकालकर पीटना शुरु कर दिया। इस बीच कचहरी में महिला के साथ मारपीट होते देख तमाम अधिवक्ता मौके पर आ गये। अधिवक्ताओं ने मौके से मारपीट करने वाले युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी एहतेशाम को हिरासत में लेकर थाना सिविल लाइन भिजवा दिया। जैनब ने एहतेशाम के विरुद्ध मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। उधर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी धारा 323,504,506 में मुकदमा दर्ज किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments