उत्तराखंड: आज गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में जीटीसी हेलीपैड पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अगवानी की है।
दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने देहरादून के जाखन में जन औषधि केंद्र का दौरा किया। मंत्री ने इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों और लाभार्थियों से भी बातचीत की। वह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
Uttarakhand | Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya reaches Dehradun for a two-day visit. During the visit, he will lay foundation stones of several initiatives to augment health infrastructure in the state including a 500 bedded hospital at New block in Doon Medical… pic.twitter.com/793W3sAwOa
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 30, 2023