जनवाणी ब्यूरो |
यूपी:आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने लखनऊ विश्वविद्यालय में जाकर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया है। साथ ही सभी व्यवस्थाओं को देखा है। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि आज परीक्षा का दूसरा दिन है। सुचारुरूप से परीक्षा हो रही है। कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आई है। सभी व्यवस्थाएं ठीक तरीके से चल रही हैं।
पांच लोग हुए गिरफ्तार
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि कल अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमारी टीम लगातार नजर रख रही है। सभी केंद्रों पर लोकल पुलिस और अधिकारी तैनात हैं। एक-एक अभ्यर्थी को चेक किया जा रहा है। 10 पालियों में परीक्षा हो रही है जोकि पांच दिन चलेगी। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं हो रही हैं।