Sunday, January 26, 2025
- Advertisement -

यूपी पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस के पत्र का दिया जवाब, सीडीआर रिपोर्ट भी सौंपी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तराखंड के कुंडा के भरतपुर में मुरादाबाद पुलिस टीम पर हमले के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने सवाल उठाए हैं। यूपी पुलिस पर बिना सूचना दबिश देने और काशीपुर में भर्ती घायल सिपाहियों को बैरीकेडिंग तोड़कर अस्पताल से ले जाने का आरोप लगाया है।

इन सवालों का शुक्रवार को यूपी पुलिस ने जवाब भेजा है। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने दबिश की सूचना देने की बात कही है। उन्होंने जवाब में मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट भी भेजी है।

उत्तराखंड के कुंडा थानाक्षेत्र के भरतपुर में बुधवार रात मुरादाबाद पुलिस ने जफर की तलाश में दबिश दी थी। इस दौरान यहां पुलिस और ग्रामीणों में संघर्ष हो गया था। गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई थी। जबकि मुरादाबाद पुलिस के छह सिपाही घायल हो गए थे। इसके बाद से यूपी और उत्तराखंड पुलिस आमने सामने हैं।

उत्तराखंड पुलिस की ओर से आरोप लगाया था कि यूपी पुलिस बिना सूचना के यहां दबिश देने आई थी। इसके काशीपुर अस्पताल में भर्ती आरोपी पुलिस कर्मियों को भी जबरन ले गई। इस संबंध में उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मुरादाबाद एसएसपी को पत्र भेजकर जवाब भी मांगा था। इस मामले में एसएसपी मुरादाबाद हेमंत कुटियाल ने सवालों का जवाब भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि दबिश देने से पहले तीन बार उधमसिंह नगर के पुलिस अधिकारी और कुंडा पुलिस को सूचना दी गई थी। इसकी मोबाइल सीडीआर रिपोर्ट भेजी गई है। काशीपुर अस्पताल में घायल पुलिस कर्मियों पर हमला होने की आशंका थी। वहां लगातार भीड़ बढ़ रही थी। सुरक्षा के लिहाज से उन्हें वहां से निकालकर मुरादाबाद में भर्ती कराना पड़ा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गणतंत्र दिवस पर गॉडविन मीडिया समूह की तिरंगा रैली, तैयारियां तेज

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

प्रकृति से द्रोह

मनुष्य की तीन मूलभूत आवश्यकताएं हैं, आहार आवास और...

ऐसे बना विश्व का सबसे लंबा संविधान

भारत इस वर्ष अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा...

ब्रह्मपुत्र पर बांध से भारत की चिंता

अकेले भारत ही नहीं, बांग्लादेश और भूटान भी जब...

कमाल के एक्टर हैं शरद केलकर

'मैरिड वुमन' जैसी कमाल की सीरीज बना चुके डायरेक्टर...
spot_imgspot_img