Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

नॉमिनेशन टास्क में मचा बवाल, एमसी स्टेन की शालीन से हुई हाथापाई

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस ‘ टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो है, जिसका सीजन 16 चल रहा है। बिग बॉस 16 में मौजूद कंटेस्टेंट्स रोजाना ऐसी हरकते करते हैं, जिस वजह से उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर होती रहती है। बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ और अब अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क होगा।

इस टास्क के दौरान घर में खूब सारा बवाल होगा। इसी बीच चार कंटेस्टेंट्स भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होंगे, जिनके नाम सामने आ गए हैं। वहीं, नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में श्रीजिता डे का नाम भी शामिल है, जो इस वक्त घर की कैप्टन हैं।

दरअसल, ‘बिग बॉस’ के फैन पेज ने ट्विटर पर उन चार कंटेस्टेंट्स के नाम शेयर किए हैं, जिनमें से कोई एक ‘बिग बॉस 16’ से नॉमिनेट होगा। फैन पेज के मुताबिक, इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है, उनमें श्रीजिता डे, टीना दत्ता, विकास मानकतला और अंकित गुप्ता का नाम शामिल है।

बता दें कि ‘बिग बॉस’ के घर में एक मंडली ने अंकित गुप्ता को शो से बाहर करने की ठान ली है, जिसमें अर्चना गुप्ता, सौंदर्या शर्मा, शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया और सुंबुल तौकीर खान शामिल हैं। बीते एपिसोड में यह सभी लोग अंकित को घर से बाहर करने की प्लानिंग कर रहे थे और टास्क के दौरान अंकित का नाम कई लोगों ने लिया।

‘बिग बॉस 16’ के इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में एमसी स्टेन और शालीन भनोट के बीच बवाल होता है। टास्क के दौरान स्टेन, टीना दत्ता को नॉमिनेट करते हैं, जिस वजह से टीना के साथ शालीन भी भड़क पड़ते हैं। पहले टीना, एमसी स्टेन को जवाब देते हुए उनकी ज्वेलरी पर ताना मारती हैं। वहीं, शालीन भी कहते हैं कि यहां ज्यादा होशियार मत बन। इसी के बाद शालीन और एमसी स्टेन के बीच मामला गर्मा जाता है और दोनों एक-दूसरे को मारने की बात करते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img