Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

अमेरिकी Vice President JD Vance आज भारत दौरे पर,प्रधानमंत्री संग की द्विपक्षीय बैठक,वेंस ने PM Modi की ता​रीफों के बांधे पुल

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि यह उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है। इस दौरान सबसे पहले वेंस ने अपनी पत्नी सहित उषा चिलुकुरी और तीनों बच्चों सहित अक्षरधाम मंदिर जाकर दर्शन किए। इसके बाद जेडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते (BTA) में हुई प्रगति का स्वागत किया और ऊर्जा, रक्षा व तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। वहीं, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पीएम मोदी की तारीफ की है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें महान नेता बताया।

जेडी वेंस ने पीएम मोदी की तारिफों के बांधे पुल

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज शाम प्रधानमंत्री मोदी से मिलना सम्मान की बात थी। वह एक महान नेता हैं और वह मेरे परिवार के प्रति अविश्वसनीय रूप से दयालु थे। मैं भारत के लोगों के साथ हमारी दोस्ती और सहयोग को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प के नेतृत्व में काम करने के लिए उत्सुक हूं।

जेडी को लेकर क्या बोले पीएम?

वहीं इससे पहले, पीएम नरेंद्र मोदी ने जेडी वेंस को लेकर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि नई दिल्ली में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। मैंने अमेरिका की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात के बाद तेजी से हुई प्रगति की समीक्षा की। हम व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा और लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी हमारे लोगों और दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए 21वीं सदी की एक निर्णायक साझेदारी होगी।

वेंस जयपुर पहुंचे, आज देखेंगे आमेर किला

बताया जा रहा है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस 24 अप्रेल तक राजस्थान प्रवास पर रहेंगे। वहीं, आज मंगलवार को आमेर किले का भ्रमण करेंगे। दोपहर में वह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बुधवर को वेंस परिवार समेत आगरा जाएंगे और रात तक लौटकर सिटी पैलेस में राजस्थानी कला-संस्कृति का अनुभव लेंगे। 24 अप्रेल को उनकी अमेरिका वापसी प्रस्तावित है।

पहली बार अपने मायके आई हैं उषा वेंस

बता दें कि, उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा वेंस के लिए भारत उनका मायका है। उषा भारतीय मूल की हैं जिनके माता-पिता आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी और कृष्णा जिले के रहने वाले थे। बाद में वे अमेरिका जाकर बस गए और वहीं पर उषा का जन्म हुआ। उषा पहली बार भारत आई हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img