Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा के न्यू लुक पर यूजर ने दे डाले ऐसे कमेंट्स, कहा-यह बदलाव सही नहीं लग रहा..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। इन दिनों वह अपनी बिमारी को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं। अभिनेत्री सामंथ मायोसिटिस से पीड़ित होने के बाद से ही अपने स्वास्थ्य को लेकर गंभीर हैं। अक्सर वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिटनेस से जुड़ी चीजों और खानपान की अच्छी आदतों के बारे में बात करते हुए नजर आती हैंं। हाल ही में, सामंथा एक कार्यक्रम में नजर आईं और उनका बदला हुआ लुक देखकर उनके प्रशंसक चिंतित हो गए है।

सामंथा का ​वीडियो चर्चाओं में बना हुआ

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर सामंथा का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें वो काफी पतली नजर आ रही हैं। सामंथा ने एक फैशन इवेंट में हिस्सा लिया था, जिसमें वो ब्लैक क्रॉप टॉप पहनकर आई थीं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनका वजन काफी कम दिखाई दे रहा है और उनके फैंस इस बदलाव से परेशान नजर आ रहे हैं।

यूजर ने की ऐसी टिप्पणी

अभिनेत्री की इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा कि क्या ये सामंथा ही हैं? इस प्लेटफॉर्म पर जब भी कोई उनकी फोटो साझा करता है तो सामंथा हर दफा एक अलग ही इंसान की तरह नजर आती है। एक अन्य यूजर ने अभिनेत्री के वजन घटने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें यह बदलाव सही नहीं लग रहा है। क्या सामंथा ठीक हैं?

एक यूजर तो सामंथा को पहचान ही नहीं पाया। उसने कमेंट कर लिखा कि सामंथा का चेहरा हर वक्त बदलता रहता है। हमेशा कैप्शन से पता चलता है कि ये सामंथा ही है। बता दे कि साल 2022 में सांमथा ने मायोसिटिस से पीड़ित होने के बाद कामकाज से दूरी बना ली थी। मायोसिटिस एक ऑटोइम्यून बीमारी है।

अभिनेत्री सामंथा का वर्कफ्रंट?

अभिनेत्री सामंथा जल्द ही अभिनय की दुनिया में वापसी करती हुई दिखाई देंगी। उन्हें ‘सिटाडेल: हनी बनी’ वेब सीरीज में देखा जाएगा, जो ‘सिटाडेल’ सीरीज का भारतीय संस्करण है। इसमें वरुण धवन भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसका निर्देशन राज और डीके ने किया है, जो इससे पहले मनोज बाजपेयी अभिनीत ‘द फैमिली मैन’ भी बना चुके हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img