Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनगरायुक्त सख्त, फिर भी घटिया सामग्री का प्रयोग

नगरायुक्त सख्त, फिर भी घटिया सामग्री का प्रयोग

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर ऐसे स्मार्ट सिटी कैसे बनेगा? निर्माण में घटिया ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। नगरायुक्त मनीष बंसल सख्त है, फिर भी ठेकेदार घटिया निर्माण बंद कर रहे हैं। नगरायुक्त शनिवार को गोशाला में निर्माण में घटिया सामग्री पर तेवर दिखा चुके हैं। उनके इस तेवर के बाद भी आबूनाला पर दीवार के निर्माण में पीली ईंटे लगाई जा रही है।

निगम अधिकारी व ठेकेदार घटिया सामग्री का प्रयोग करते हुए डर नहीं रहे हैं। पहले जिस तरह से नगर निगम में घालमेल चलता था, वो अब नहीं चलेगा। यह नगरायुक्त ने सख्ती दिखाते हुए अपने इरादे जाहिर कर दिये थे, फिर भी विभागीय अधिकारी घालमेल करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

बेगपुल से कचहरी जाने वाले आबू नाले पर कई दिन से दीवार का निर्माण चल रहा है। यह निर्माण नगर निगम करा रहा है। निर्माण निहात घटिया किया जा रहा है। दीवार में दोयम दर्जे की ईंटों का प्रयोग नहीं, बल्कि पीली ईंट लगाई जा रही है। दीवार खराब बन रही है।

यह दूर से ही दिखाई देता है, मगर इसको निगम के एई व जेई टोक नहीं रहे हैं। निगम अधिकारियों को आन रिकॉर्ड दीवार में अव्वल ईंट लगाने का भुगतान किया जा रहा है, फिर भी खराब ईंट कैसे लगने दी जा रही हैं? सूत्रों का कहना है कि नगर निगम के निर्माण विभाग के अभियंता व मुख्य लिपिक की शह पर घटिया सामग्री का प्रयोग दीवार के निर्माण में किया जा रहा है।

यह निर्माण दयानंद नर्सिंग होम के ठीक सामने किया जा रहा है। यहां नाले के ऊपर एक दीवार का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें ठेकेदार ने पीली ईंटों का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें अभियंता से इस बाबत बात की गई तो उनका कहना है कि खराब ईंट दीवार के निर्माण में लगाई जा रही है, यह उनके संज्ञान में नहीं है। इसकी जांच करा ली जाएगी। सूत्रों का दावा है कि मुख्य लिपिक से ठेकेदार की दोस्ती है, जिसके चलते पीली ईंट लगाई जा रही हैं।

इससे नगर निगम को बहुत बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। टेंडर अव्वल ईंटों का हैं और लगाई पीली ईंट जा रही है। इस पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग पार्षद मनीष पंवार ने नगरायुक्त मनीष बंसल से की है। बता दें, नगरायुक्त ने शनिवार को गोशाला का निरीक्षण किया था, जहां पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा था।

नगरायुक्त ने निर्माण कार्य को देखा, जिसमें घटिया ईंटें लगाई जा रही थी। इसको लेकर नगरायुक्त विभागीय अफसरों पर भड़क गए तथा जांच कराकर संबंधित जेई व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। दुस्साहस देखिये कि इतना सब होने के बावजूद आबूनाले पर निर्माणाधीन दीवार में पीली ईंट प्रयोग कर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments