Monday, December 30, 2024
- Advertisement -

Latest Job 2024: रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ में निकली 1300 से ज्यादा पदों पर वेकेंसी, ऐसे करें आवेदन, आवेदन करने के लिए ये है अंतिम तिथि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आरआरबी यानि रेलवे भर्ती बोर्ड ने आज यानि 17 अगस्त 2024 से पैरा मेडिकल की कई प्रकार की श्रेणियों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से नर्सिंग अधीक्षक, स्वास्थ्य और मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III, फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला सहायक ग्रेड II सहित अन्य कई पदों को भरा जाएगा। इनपदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती में कुल 1376 पदों को भरना है। वहीं, इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है।

पात्रता मानदंड

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित क्षेत्र में 12th/डिग्री/ डिप्लोमा होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 18 से 22 और अधिकतम आयु 33 से 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इन भर्ती परीक्षा में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में शामिल होना होगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे उनको मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज परीक्षण से होकर गुजरना होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों के लिए चयनित किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर आवेदन करन वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। इसके साथ ही सीबीटी के पहले चरण में उपस्थित होने पर बैंक शुल्क काटकर 400 रुपये की राशि वापस कर दी जाएगी।

एससी, एसटी, ईएसएम, महिला, ईबीसी और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क है। उम्मीदवार द्वारा लिखित परीक्षा के पहले चरण में उपस्थित होने के बाद 250 रुपये का पूरा आवेदन शुल्क वापस कर दिया जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आरआरबी की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • यदि आप पहले से पंजीकृत नहीं हैं, तो नए पंजीकरण पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • आरआरबी पैरामेडिकल 2024 आवेदन पत्र को विधिवत भरें।
  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Year Ender 2024: 2024 में हिट फिल्म देने के बाद टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हुए ये अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Baghpat News: हिंडन नदी के बढ़ते जलस्तर से बागपत के किसानों की फसल बर्बाद

जनवाणी संवाददाता | चांदीनगर: हिंडन नदी के जलस्तर में लगातार...
spot_imgspot_img