Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

96 के चौधरी पद को लेकर वाल्मीकि समाज में रार

जनवाणी संवाददाता  |

बिनौली: वाल्मीकि समाज के 96 के चौधरी पद को लेकर घमासान चला हुआ है। समाज के लोगों ने निरपुड़ा गांव में बैठक आयोजित कर अपने आप को 96 का चौधरी बताने वाले सुभाष कमाला को नकारा है। उन्होंने जल्द ही समाज का सम्मेलन कर अपना चौधरी चुनने का निर्णय लिया।

वाल्मीकि समाज के लोगों ने गत एक सफ्ताह पूर्व बिनौली में बैठक आयोजित कर सुभाष कमाला को समाज के 96 गांव का चौधरी चुना था, तो वही दूसरी ओर बरनावा में सतीश वाल्मीकि के आवास पर समाज के लोगों ने बैठक आयोजित कर सुभाष के चौधरी बनने का विरोध किया था।

और उस पर मनमर्जी से जबरन चौधरी बन बैठने का आरोप लगाया। 96 के चौधरी पद को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों में रार चल रही है। इसी को लेकर सोमवार को समाज के लोगों ने निरपुड़ा गांव में बैठक कर सुभाष कमाला को चौधरी पद से नकारा है। बैठक में सतीश वाल्मीकि बरनावा ने कहा कि सुभाष को 96 का चौधरी समाज ने बिल्कुल भी स्वीकार नही किया, उन्होंने उस पर जबरन चौधरी बन बैठने का आरोप लगाया।

वह गांव गांव जाकर समाज के लोगों को उसकी जबरदस्ती करने की जानकारी दे रहे है। उन्होंने कहा समाज की सर्व सम्मति के बाद बरनावा में समाज का सम्मेलन किया गया जायेगा, जिसमें समाज के लोगों की सहमति पर 96 के चौधरी का चुनाव किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता कृष्णपाल धिगान व संचालन राममेहर ने किया। बैठक में सोहनपाल, किरना, रामकुमार, धीरसिंह, राजपाल, शिवकुमार, राजवीर, जगदीश, सेवाराम, सुरेश, नरेश आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img