Monday, December 2, 2024
- Advertisement -

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ने अभिनय की दुनिया को कहा अलविदा, इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर फैंस को दिया झटका

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी आज किसी की पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टर ने अपने दमदार ​अभिनय से लोगों के दिलों में अच्छी खासी जगह बना ली हैं। लेकिन हाल ही में विक्रांत ने कुछ ऐसा कह दिया है। जिससे उनके फैंस के लिए दुखद खबर सा​बित हो सकती है। बताया जा रहा है कि, विक्रांत मैसी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा की है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।

दरअसल, विक्रांत ने पोस्ट शेयर करते हुए अभिनय से ब्रेक लेने की घोषणा की है। इस खबर को सुन एक्टर के फैंस को झटका लगा है। 37 वर्ष की उम्र में फिल्मों से दूरी बनाने के उनके फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है। बता दें कि हाल ही में अभिनेता फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में नजर आए थे। इससे पहले, उन्हें ’12वीं फेल’ और ‘सेक्टर 36’ जैसी फिल्मों में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए सराहा गया था।

अभिनेता सन्यास लेने का किया एलान

विक्रांत ने सोमवार सुबह (2 दिसंबर) को अपने फैंस को चौंकाते हुए यह घोषणा की कि वह 2025 के बाद अभिनय से ब्रेक ले लेंगे। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक नोट में उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय अद्भुत रहा है। मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा समर्थन दिया, लेकिन जैसे ही मैं आगे बढ़ा तो मुझे यह एहसास हुआ कि एक पति, पिता, बेटे और एक अभिनेता के रूप में भी अब खुद को पुनः संरेखित करने और घर लौटने का समय आ गया है।”

किन फिल्मों में आएंगे नजर?

रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्रांत फिलहाल दो फिल्मों – ‘यार जिगरी’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ पर काम कर रहे हैं। इन फिल्मों के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने लिखा, “2025 में हम एक आखिरी बार मिलेंगे। पिछली दो फिल्में और कई सालों की यादों के लिए एक बार फिर धन्यवाद।”

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड परीक्षा कब होगी आयोजित,जारी हुआ अपडेट,यहां जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

ध्यान का रहस्य

एक युवक ने ध्यान की बड़ी महिमा सुनी। उसने...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here