- शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने का किया प्रयास
- पुलिस की लापरवाही, मामले को नहीं लिया गंभीरता से
जनवाणी संवाददाता |
मोरना: शरारती तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक सोहार्द को चोट पहुंचाने की गरज से शिया समाज के कब्रिस्तान में घुसकर जहां चार कब्रों में तोड़फोड़ की गई, वहीं कब्रिस्तान में मौजूद एक पीर को भी तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने इस मामले में कोई उचित कदम नहीं उठाया, जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने समाज का सोहार्द्र बिगाड़ने की गरज से कब्रिस्तान में तोड़फोड़ करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है। भेपा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलड़““ा में छोटी मस्जिद के पास शिया समाज के कब्रिस्तान हैं।
गुरूवार की शाम को जब शिया समाज के कुछ लोग कब्रिस्तान पहुंचे, तो वह वहां की हालत देखकर हतप्रद रह गये। कब्रिस्तान में मौजूद चार कब्रों के तकिये कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े गये थे तथा इसी कब्रिस्तान में मौजूद एक पीर को भी क्षतिग्रस्त किया गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना अपने समाज के लोगों को दी, जिस पर शिया समाज के लोगों में रोष फैल गया और वह बड़ी संख्या में कब्रिस्तान में पहुंच गये। इस समाज के लोगों के साथ गांव के अन्य लोग भी वहां पहुंचे। कब्रिस्तान की हालत देखकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने इसकी सूचना भेपा थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने इस मामले में खानापूर्ति करते हुए मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया और वहां से वापिस निकल गये। ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को नहीं समझा। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले का पटाक्षेप करते हुए इसके दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई की जाये। बताया जाता है कि जहां पर यह कब्रिस्तान मौजूद है वहां पर सैनी समाज के चार-पांच घर हैं।
ग्रामीणों की मानें तो शरारती तत्वों की मंशा थी कि इस तोड़फोड़ का शक सैनी समाज के लोगों पर जाये और गांव में साम्प्रदायिक तनाव फैल जाये, परन्तु गांव के जिम्मेदार लोगों ने शरारती तत्वों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और उन्होंने गांव की शान्ति बरकरार बनाये रखी। गांव के जिम्मेदार लोगों की मानें तो ग्राम पंचायत चुनाव सिर पर हैं जिसके चलते कोई इन कब्रों में तोड़फोड़ के जरिये वोटों का ध्रुवीकरण चाहता है और इसी का लाभ लेने के लिए यह घिनौना कार्य किया गया है।