Wednesday, December 25, 2024
- Advertisement -

लगातार हो रही हवाई फायरिंग से दहशत में ग्रामीण

  • किशोरपुर में तीन दिन में चार बार हुई हवाई फायरिंग, जांच में जुटी थाना पुलिस अभी तक खाली हाथ

जनवाणी संवाददाता |

हस्तिनापुर: दहशत फैलाने के उद्देश्य से अज्ञात अपराधियों द्वारा थाना क्षेत्र के गांव किशोरपुरा में हो रही हवाई फायरिंग थाना पुलिस के लिए रहस्य बनी हुई है। बदमाशों ने तीन रातों में चार अलग-अलग जगहों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया है। मंगलवार को किशोरपुरा के दो लोगों ने बदमाशों के खिलाफ देर रात में घर पर हवाई फायरिंग करने की तहरीर दी। थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

किशोरपुरा निवासी तेजपाल पुत्र दलेल सिंह और सुरेश पुत्र तारीफ सिंह ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि देर रात लगभग 2:30 बजे बदमाशों ने उनके घरों पर गोली चलाकर दहशत फैलाने का प्रयास किया। गोली की आवाज से सहमे ग्रामीण बाहर आए तो घर के मुख्य दरवाजे पर गोली के निशान मिले। गांव में लगातार हो रही फायरिंग से ग्रामीण दहशत में है। वहीं, थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना प्रभारी रामप्रकाश शर्मा का कहना है कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से गांव में लगातार हवाई फायरिंग की जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है और जल्द पकड़े जाएंगे।

गंगा किनारे बसे किशोरपुरा गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से की जा रही हवाई फायरिंग का सिलसिला गुरुवार दिन रात को शुरू हुआ था। बदमाशों ने मैनपाल के घर पर हवाई फायर कर दहशत फैलाने का सिलसिला शुरू किया। गुरुवार देर रात शुरू हुआ हवाई फायर का सिलसिला लगातार जारी है। फायरिंग से ग्रामीण दहशत में है। सूत्रों की माने तो किशोरपुरा गांव में गुरुवार देर रात से घरों पर लगातार हवाई फायरिंग की जा रही है। तीन लोग बदमाशों के खिलाफ थाने पर मुकदमा पंजीकृत करा चुके हैं। कई ग्रामीण घरों पर हवाई फायरिंग होने से दहशत में होने के चलते थाने पर मुकदमा पंजीकृत नहीं कर रहे।

पौहल्ली में वसूली को गई बिजली टीम पर हमला

सरधना: क्षेत्र के पौहल्ली गांव में बकाया विद्युत बिल वसूली को गई टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने टीम के साथ मारपीट कर दी और सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। विद्युत टीम ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद जेई ने आरोपियों के खिलाफ थाने पहुंच कर तहरीर दी है। बटजेवरा बिजलीघर पर अनंत कुमार जेई के रूप में तैनात है। बीते सोमवार को जेई अनंत कुमार अपनी टीम के साथ पौहल्ली गांव में विद्युत बिल बकाया के भुगतान और चेकिंग के लिए गए थे।

इस दौरान टीम एक उपभोक्ता के घर पहुंची। जिस पर करीब 38 हजार रुपये का विद्युत बिल बकाया चल रहा था। जेई ने बताया कि भुगतान नहीं करने पर टीम ने विद्युत कनेक्शन काटने की कोशिश की। जिस पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने विद्युत टीम पर हमला कर दिया। टीम के साथ मारपीट की और सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। विद्युत टीम ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

इसके बाद उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। जेई अनंत कुमार ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। इस संबंध में एसडीओ देहात पीएस राणा का कहना है कि पौहल्ली में विद्युत टीम वसूली के लिए गई थी। जहां कुछ लोगों ने टीम के साथ अभद्रता और हाथापाई की है। आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।

छह कार्यकर्ता भेजे जेल, 15 को तहसील से मिली जमानत

दौराला: टोल प्लाजा पर भाकियू संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं व टोल की महिला कर्मचारियों में हुई मारपीट के मामले में मंगलवार को मोर्चा के छह कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया गया, साथ ही 15 कार्यकर्ताओं को तहसील से जमानत दे दी गई। वहीं, देर रात कई संगठन के पदाधिकारी थाने पर गिरफ्तारी देने पहुंचे। अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद अधिकारियों ने जांच कर कुछ धाराओं को हटाने का आश्वासन दिया।

बताते चले कि सोमवार को भाकियू संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता एसएसपी को ज्ञापन देने जा रहे थे। मेरठ महोत्सव कार्यक्रम चलने के कारण उन्हें दादरी में सीओ सरधना को ज्ञापन देने के लिए भेज दिया गया था। सिवाया टोल प्लाजा पर कार्यकर्ता पहुंचे तो उनकी गाड़ी फ्री निकलवाने को लेकर बूथ पर बैठी महिला कर्मचारियों से कहासुनी व मारपीट हो गई, जिस पर बड़ा हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की गई थी

और एक दूसरे पर कुंडल लूट के आरोप लगाए गए। एचआर हेड रविंद्र की तहरीर पर 16 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को नरेश, सनी, नवनीत चौहान, अनुभव चौधरी, गीता चौधरी, अनीता चौधरी को जेल भेज दिया। इसके अलावा तस्लीम, जितेंद्र, विकास चौधरी, पवन कुमार, कैलाश, अब्बास, अनीस अहमद, सोनू, सावित्री, जयवंती, स्नेह लता, कौशल, मोहित प्रधान, जयदीप सिंह, रजत कुमार को तहसील से जमानत दे दी गई। रात में थाने पर भाकियू संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, किसान सेना अराजनैतिक के अवनीत पंवार, भाकियू हिंद के चौधरी साजिद अली, भाकियू डब्लू एफ के सोमदत्त, भाकियू उत्थान के आरिफ चौधरी व भाकियू प्रधान के प्रवक्ता चंद्रवीर सिंह कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे।

संघर्ष मोर्चा के अखिलेश चौधरी ने विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तारी देने की बात कहीं। सूचना पर एसडीएम सरधना महेश दीक्षित व सीओ दौराला शुचिता सिंह भी थाने पहुंच गई। अधिकारियों ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता की। अखिलेश चौधरी ने लिखित पत्र देते हुए नवनीत चौहान, अनुभव चौधरी की गिरफ्तारी को गलत बताया, साथ ही मामले की जांच किए जाने की मांग की। एसडीएम सरधना ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद लूट व जानलेवा जैसी गंभीर धाराओं को हटा दिया जाएगा। एसडीएम सरधना महेश दीक्षित ने बताया कि पदाधिकारियों को कुछ धारा हटाएं जाने का आश्वासन दिया गया है। इस आश्वासन के बाद वह शांत हो गए और वापस लौट गए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सिनौली-तिलवाड़ा में वर्चुअल म्यूजियम बनाने की सांसद ने मांग की

जनवाणी संवाददाता | बड़ौत: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण महानिदेशक को सांसद...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here