Tuesday, July 22, 2025
- Advertisement -

Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने Test Cricket से लिया संन्यास, रोहित शर्मा के बाद भारतीय क्रिकेट को एक और बड़ा झटका

नमस्कार,दैनिक जनवायणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। भारतीय क्रिकेट को एक हफ्ते के भीतर दूसरा बड़ा झटका लगा है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ ही दिनों बाद अब दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए अपने फैसले की जानकारी दी।

बीसीसीआई ने दिया था ये सुझाव

पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह चर्चा थी कि कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपने संन्यास के फैसले से अवगत करा दिया है। बीसीसीआई ने हालांकि आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने फैसले पर दोबारा सोचने का सुझाव दिया था, लेकिन कोहली ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

संन्यास की घोषणा करते हुए विराट ने किया पोस्ट

विराट ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए बहुत ही खास और निजी अनुभव है। परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन यह हमेशा आपके साथ रहते हैं।

आगे उन्होंने लिखा जब मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह फिलहाल सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।’ उन्होंने आगे अपनी जर्सी का नंबर ‘269’ लिखा और लिखा ‘साइनिंग ऑफ’।

विराट अब सिर्फ वनडे में खेलेंगे

विराट अब सिर्फ वनडे में खेलते दिखाई पड़ेंगे। वह पिछले साल टीम इंडिया के टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं।

रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच से लिया संन्यास

इससे पहले सात मई को रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। मात्र एक हफ्ते में दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के जाने से भारतीय क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। फैंस सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है।

इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास के साथ ही भारतीय टेस्ट क्रिकेट के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है। अब सभी की नजरें बीसीसीआई और टीम प्रबंधन पर होंगी कि इंग्लैंड दौरे के लिए किस नए नेतृत्व और संयोजन के साथ टीम मैदान में उतरेगी। भारत को अगले महीने इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जो अब एक नई चुनौती के रूप में सामने खड़ी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सावन के दूसरे सोमवार को शिवभक्तों पर राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने की पुष्प वर्षा

जनवाणी संवाददाता |गागलहेड़ी/सहारनपुर: सावन माह की कांवड़ यात्रा में...
spot_imgspot_img